Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeऔरंगाबाद के नक्सल प्रभावित इलाकों में फिर मिला मौत का सामान

औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित इलाकों में फिर मिला मौत का सामान

औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित इलाकों में फिर मिला मौत का सामान

190 पीस केन बम, 45 पीस खाली केन, 06 सिलेंडर 20 किलो विस्फोटक अमोनियम
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में माओवादियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
पटना। सूबे के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चलाये जा रहे स्पेशल ऑपरेशन में बुधवार को सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में छ्करबंधा के जंगलों में स्पेशल अभियान के दौरान लडूईया पहाड़ एवं बंसाडीह से आतंक के सामानों की बरामदगी की है। बरामद सामानों में 190 पीस केन बम, 45 पीस खाली केन, 06 सिलेंडर 20 किलो विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट, 200 पीस पाॕलिथीन बैग, 6 पाॅलिथीन सीट काला रंग का (08/04फीट का), 100 पीस एमसील शामिल है। बरामद सामानों टीम ने मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। एसपी श्री मिश्रा ने बताया की इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई और छापामारी अभियान लगातार जारी है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular