Monday, January 27, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआठ दिनो में 19 दागियों के खिलाफ भेजा गया गुंडा प्रस्ताव

आठ दिनो में 19 दागियों के खिलाफ भेजा गया गुंडा प्रस्ताव

शिकंजा: आठ दिनो में 19 दागियों के खिलाफ भेजा गया गुंडा प्रस्ताव
एसपी ने जारी की रिपोर्ट कार्ड:
एक अपराधी के खिलाफ फरारी, तो छह के विरुद्ध भेजा गया निगरानी प्रस्ताव
हत्या, लूट व रंगदारी सहित विभिन्न कांडों में पकड़े गये 346 वांटेड
आरा। भोजपुर जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ नकेल कसने का सिलसिला जारी है। इसके तहत आठ दिनों में 19 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। एक अपराधी को फरारी घोषित करने, तो छह के विरूद्ध निगरानी का प्रस्ताव भेजा गया है। इधर, अपराधियों पर वज्र प्रहार, जबकि शराब के धंधेबाजों पर एंटी लिकर टास्ट फोर्स का कहर जारी है। एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जारी अभियान के तहत एक सप्ताह में हत्या, लूट और रंगदारी सहित विभिन्न कांडों के 346 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं। 218 गैरजमानीत वारंट, 25 कुर्की-इश्तेहार का निष्पादन भी किया गया है। छह आर्म्स, 14 गोलियां और दो मैगजीन भी बरामद की गयी है। शराब बेचने में 77 जबकि पीने के आरोप में 41 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 58 शराबियों से सजा के तौर पर एक लाख 28 हजार पांच सौ फाइन भी वसूल किया गया है। करीब साढ़े छह सौ लीटर अंग्रजी, जबकि साढ़े सात सौ लीटर शराब बरामद की गयी है। वहीं 181 भट्ठियां ध्वस्त की गयी है। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से रिपोर्ट कार्ड जारी की गयी है‌। कहा गया है कि 14 से 22 जुलाई के बीच हत्या में पांच, लूट के दस, रंगदारी के एक और पुलिस पर हमले के एक वांटेड सहित 346 आरोपितों को आरेस्ट किया गया है। एसपी के अनुसार महिला थाना के स्तर से 11 मामलों की काउंसलिंग करायी गयी है। थाना स्तर पर लगने वाले कैंप के जरिये भूमि-विवाद के 77 मामलों को सुलझाया गया है। थानों द्वारा 172 चार्जशीटेड अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस की दबिश से 158 आरोपितों द्वारा सरेंडर किया गया है। सात युवतियों समेत 10 अगवा लोगों को बरामद भी किया गया है। वहीं सड़क हादसा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 14 चालकों का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है। अवैध बालू खनन और शराब सहित अन्य गलत धंधे में इस्तेमाल 50 वाहन जब्त किये गये हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular