Education: बिहिया नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कटेया स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट :-
- जिला में 350 से अधिक विद्यालयों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की गई
- उच्च विद्यालयों में 20 कंप्यूटर एवं मध्य विद्यालयों में 10 कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया जा रहा है
खबरे आपकी
बिहिया/आरा: बिहिया नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय व कस्तूरबा प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कटेया स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षा (Education) संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी छात्रों को दी गयी ताकि वे उसका लाभ ले सकें।
पदाधिकारियों ने छात्रों को बताया कि दसवीं पास छात्र कुशल युवा केन्द्र के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा व अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल सीख सकते हैं। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर उर्तीण छात्रों व मौलवी में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्रों को एक हजार पांच सौ रूपये दिये जाते हैं।
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए जिले में राजकीय अंबेडकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय संचालित हैं जिसका लाभ समुदाय के बच्चे प्राप्त कर सकते हैं. स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जा रही है।
बताया कि भोजपुर जिला में 350 से अधिक विद्यालयों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था की गई है जिसमें उच्च विद्यालयों में 20 कंप्यूटर सेट उपलब्ध करा दिये गये हैं एवं मध्य विद्यालयों में 10-10 कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा उच्च विद्यालयों में वर्ग 9 व 10 के छात्रों की बेहतर पढ़ाई के लिए उन्नयन बिहार योजना के तहत स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बीईओ मनोज कुमार, नगर पंचायत बिहिया की कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी, सीओ निशा यादव, बीआरपी मो. सलीम, अनिल पाण्डेय व सत्य प्रकाश, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक उषा सिन्हा, सीडीपीओ समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.