Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में ग्रीनप्लाई की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

आरा में ग्रीनप्लाई की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Greenply - Ara: आरा: शहर के पकड़ी रोड स्थित होटल ब्लू ओरिएंट के मिलन सभागार में सोमवार को ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ग्रीनप्लाई फाउंडेशन के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Greenply – Ara: आरा: शहर के पकड़ी रोड स्थित होटल ब्लू ओरिएंट के मिलन सभागार में सोमवार को ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ग्रीनप्लाई फाउंडेशन के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट्स: Greenply – Ara
    • ग्रीनप्लाई व्यवसाय के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल करती है: सुशांत

Greenply – Ara आरा: शहर के पकड़ी रोड स्थित होटल ब्लू ओरिएंट के मिलन सभागार में सोमवार को ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ग्रीनप्लाई फाउंडेशन के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर पटना ब्रांच के मैनेजर अभिशेख सिन्हा, ट्रेटरी इंचार्ज सुशांत कुमार एवं प्रमुख डीलर जैन हार्डवेयर की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न हुआ।

Bharat sir
Bharat sir

आरा ट्रेटरी इंचार्ज सुशांत कुमार ने बताया की ग्रीनप्लाई व्यवसाय के साथ-साथ जिला व् प्रखंड स्तर पर कांट्रेक्टर, पार्टनर एवं इनसे जुड़े सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ख्याल करती है। इसी उदेश्य से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच आयोजन का शिविर लगाती है। इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों विश्वकर्मा भाईयों ने हिस्सा लिया और उनका स्वास्थ्य जांचा गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सुशांत कुमार ने बताया कि ग्रीनप्लाई का यह विशेष प्रयास व्यवसाय में संलग्न कांट्रेक्टर, पार्टनर एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ग्रीनप्लाई द्वारा समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन किया जाता है। श्रमिकों की सेहत का ध्यान रखा जाता है। उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक भी किया जाता है।

ग्रीनप्लाई फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगभग 100 से 150 कारपेंटर और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। शिविर के दौरान आंखों, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई, जिससे इन पेशेवरों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समय पर निदान किया जा सके। ग्रीनप्लाई आरा के इंचार्ज सुशांत कुमार के इस पहल की सराहना करते कारपैंटर एवं प्रमुख डीलर जैन हार्डवेयर ने इसे सामाजिक जिम्मेदारियों का परिचायक बताया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular