Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसहार सोन नदी घाट से छात्र का शव बरामद

सहार सोन नदी घाट से छात्र का शव बरामद

Gulshan Danwar Bihta: ग्रामीणों ने आरोपित की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम

परिजनों ने मृतक के दोस्त पर ही हत्या कर शव को फेके जाने का लगाया आरोप

सहार सोन नदी घाट नंबर दो से शनिवार की सुबह बरामद हुआ शव

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के सहार सोन नदी घाट नंबर दो से एक छात्र का हत्या कर फेंका गया युवक का शव बरामद हुआ। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सहार सोन नदी घाट नंबर-2 से उठाकर उसे स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवारी बस स्टैंड के समय ले आए। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव सड़क के बीचो-बीच रख रोड जाम कर दिया। जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया।

सड़क जाम की सूचना पाकर सहार थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए। लेकिन लोगों ने जाम नहीं हटाया। सूचना पाकर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Gulshan Danwar Bihta:पटना के एएन कॉलेज में आईएससी फर्स्ट ईयर का था छात्र

Gulshan Danwar Bihta
Gulshan kumar Danwar Bihta

जानकारी के अनुसार मृतक इमादपुर थाना क्षेत्र के दनवार बिहटा गांव निवासी स्व.विनय तिवारी का 19 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार है। वह पटना के एएन कॉलेज में आईएससी फर्स्ट ईयर का छात्र था। पटना के बाजार समिति स्थित लॉज में अपने दोस्तों के साथ रहता था। इधर, मृतक के चाचा अजय तिवारी अपने भतीजे के दोस्त हिमांशु पर ही हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि उसके दोस्त की बहन की शादी 16 फरवरी को थी। फोन कर पटना से उसे आरा शहर के पकड़ी बुलाया गया था। इसके बाद उसी रात उसके दोस्त ने उसे अपने ननिहाल सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी ले गया। वह सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव का रहने वाला है। इसके बाद 17 फरवरी की शाम को उसने गुलशन कुमार के घर पर फोन किया और उसकी मां से बोला कि गुलशन यहां सुबह से नहीं है। वहां पहुंचा है क्या? जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

अनहोनी की आशंका होने की उन्होंने इसकी सूचना सहार थाना इंचार्ज को दी। इसी बीच शनिवार को सहार के स्थानीय ग्रामीणों ने सहार सोन नदी घाट नंबर दो पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृत युवक की मौत हत्या होना प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था। मृतक के परिवार में मां नीलम देवी, बड़ा भाई रोशन तिवारी एवं एक बहन जानकी कुमारी है। मृतक के पिता की मौत वर्ष 2019 में सड़क हादसे में हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की मां नीलम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular