Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपूर्व मध्य रेल: यात्रियों से जुर्माने के रूप में 80 लाख से...

पूर्व मध्य रेल: यात्रियों से जुर्माने के रूप में 80 लाख से ज्यादा की वसूली

Hajipur Rail Zone: पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में 24 घंटे का चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान

14145 यात्री पकड़े गये बिना टिकट/बिना उचित टिकट के

BK

Bihar/Ara हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके । ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में 24 घंटे का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 57 स्टेशनों और 378 ट्रेनों को कवर किया गया । इस दौरान कुल 14 हजार 145 यात्री बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के पकड़े गये जिनसे जुर्माने के रूप में 80 लाख से ज्यादा की वसूली की गयी ।

इस अभियान में लगभग 900 टीटीई, 60 आरपीएफ कर्मी एवं 21 वाणिज्यिक अधिकारियों की तैनाती की गयी थी । मुख्यालय से भी 09 अधिकारी एवं 18 वाणिज्य निरीक्षक तैनात किये गये थे ।

Hajipur Rail Zone:विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी इस तरह के मेगा ड्राइव का आयोजन जारी रहेगा ।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular