Sunday, May 11, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरभोजपुर आये थे पैसे कमाने, गंवा बैठे इकलौती संतान, घर में मचा...

भोजपुर आये थे पैसे कमाने, गंवा बैठे इकलौती संतान, घर में मचा कोहराम

Hardiya : भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप बुधवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।

Hardiya : भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप बुधवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।

  • हाइलाइट्स: Hardiya
    • खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम बच्चे की मौत
    • जगदीशपुर थाने के हरदिया गांव स्थित चिमनी भट्टा के समीप बुधवार सुबह की घटना
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप बुधवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत बच्चा गया जिले के नवादा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी पप्पू चौहान का डेढ़ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार था। उसके माता-पिता चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करने हरदिया गांव आये थे।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

बच्चे की मां अंजू देवी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व अपने पति पप्पू चौहान और बेटे के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित चिमनी पर मजदूरी करने आई थी। बुधवार की सुबह दोनों पति-पत्नी काम में व्यस्त थे। उसी बीच उनका पुत्र खेलने के दौरान चिमनी भट्ठा के समीप पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। कुछ देर तक वह नहीं दिखा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। उस क्रम में वे लोग पानी भरे गड्ढे के पास पहुंचे, तो देखा कि वह गढ्ढे में पड़ा है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

उसके बाद उसे पानी से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गये। बताया जा रहा है कि आशीष बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इससे उसके घर में कोहराम मच गया है। मां अंजू देवी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!