Hardiya : भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप बुधवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स: Hardiya
- खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम बच्चे की मौत
- जगदीशपुर थाने के हरदिया गांव स्थित चिमनी भट्टा के समीप बुधवार सुबह की घटना
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप बुधवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत बच्चा गया जिले के नवादा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी पप्पू चौहान का डेढ़ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार था। उसके माता-पिता चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करने हरदिया गांव आये थे।
बच्चे की मां अंजू देवी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व अपने पति पप्पू चौहान और बेटे के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित चिमनी पर मजदूरी करने आई थी। बुधवार की सुबह दोनों पति-पत्नी काम में व्यस्त थे। उसी बीच उनका पुत्र खेलने के दौरान चिमनी भट्ठा के समीप पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। कुछ देर तक वह नहीं दिखा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। उस क्रम में वे लोग पानी भरे गड्ढे के पास पहुंचे, तो देखा कि वह गढ्ढे में पड़ा है।
उसके बाद उसे पानी से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गये। बताया जा रहा है कि आशीष बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इससे उसके घर में कोहराम मच गया है। मां अंजू देवी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।