Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeबिहारShahpurब्रह्म बाबा (ब्रह्मदेवता) मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन का...

ब्रह्म बाबा (ब्रह्मदेवता) मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन

Brahmdevta temple आरा: भोजपुर जिला के शाहपुर बनाही रोड फोर लेन पुल से 100 मीटर पश्चिम उत्तर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित ब्रह्म बाबा (ब्रह्मदेवता) मंदिर में सावन उत्सव के तहत 24 घंटे का अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है । अखंड हरि संकीर्तन सोमवार से शुरू होगा।

ब्रह्म बाबा (ब्रम्हदेवता) मंदिर समिति के सदस्य मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष शाहपुर एवं आस – पास के गांवों के लोगों की सुख समृद्धि तथा कल्याण के लिए हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है। उसी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी ब्रह्म बाबा (ब्रम्हदेवता) मंदिर में अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया है । हरी नाम संकीर्तन में शाहपुर सहित आसपास के सभी गांव के सनातनी भाइयों का स्वागत है। हमारा आग्रह है की आप सभी अखंड हरिकीर्तन में शामिल हों।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

Brahmdevta temple ब्रह्म बाबा (ब्रम्हदेवता) मंदिर के पुजारी ने बताया कि हरिकीर्तन के आयोजन से लोगो की सुख, शांति, समृद्धि, बारिश तथा भक्तों के मन को शांति के साथ घरों में खुशहाली के लिए की जा रही है। 24 घंटे का अखंड संकीर्तन सोमवार दिनांक 31/07/23से 01/08/23 तक होगा।

@khabreapki
@khabreapki
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular