Hassan Bazaar: भोजपुर जिले के हसन बाजार ओपी पुलिस की टीम ने बस से तस्करी कर ले जाया जा रहा 40 किलो गांजा बरामद किया।
- हाइलाइट : Hassan Bazaar
- छह पैकेट में पैक 40 किलोग्राम एवं 6 मोबाइल बरामद
आरा: भोजपुर जिले के हसन बाजार ओपी पुलिस की टीम ने बस से तस्करी कर ले जाया जा रहा 40 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से पांच गांव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 8 जून को समय करीब 7 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हसनबाजार थानान्तर्गत बिक्रमगंज की ओर से आने वाली ‘सिंह ट्रेवल’ बस में पिछले सीट पर बैठे पांच लोगों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही हैं।
सूचना के सत्यापन, अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में सअनि विनय पांडेय एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बिक्रमगंज की ओर से आ रही बस को पुलिस की टीम के द्वारा रोककर चेक किया गया, इस दौरान बस में पीछे की सीट पर बैठे 5 व्यक्ति के सीट के नीचे से 2 उजला रंग के बोरा में से कुल 40 किलोग्राम गांजा एवं 06 मोबाईल बरामद किया गया।
इस संबंध में हसनबाजार थाना गिरफ्तार पांचो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से उदवंतनगर थाना के बेलाउर गांव निवासी स्व. दसई राम के पुत्र महावीर पासवान, हरिशंकर राम का पुत्र मोती रवानी, दर्शन छपरा गांव निवासी अवधेश सिंह का पुत्र सोनू कुमार, हसनबाजार थाना क्षेत्र के मनियच गांव निवासी योगेन्द्र पासवान का पुत्र दीपक कुमार, पचरुखिया गांव निवासी रंजीत सिंह का पुत्र धीरज कुमार है।