Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में फांसी लगाकर प्रभारी हेडमास्टर ने किया सुसाइड

भोजपुर में फांसी लगाकर प्रभारी हेडमास्टर ने किया सुसाइड

आरा: भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाना अंतर्गत बलुआ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर (Headmaster suicide) ने डिप्रेशन में आकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कृष्णागढ़ थाना इलाके के सरैया बाजार की है। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाकों मे सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मो. अकील शिवहर के रहने वाले थे और भोजपुर में कृष्णागढ़ थाना इलाके के सरैया बाजार स्थित किराए के मकान में रहते थे। बड़हरा प्रखंड के बलुआ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे।

Headmaster suicide: परिजनों के अनुसार मो. अकील (50) को स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स बहुत परेशान करते थे। वो टीसी मांगते और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी तक देते थे। यही नहीं बच्चे प्रिंसिपल के दफ्तर में घुसकर कागजात फाड़ दिया करते थे, लेकिन वो डर से कोई एक्शन नहीं ले पाते थे। गुरुवार की सुबह की नमाज पढ़ने के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया।

- Advertisment -

Most Popular