Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर पुलिस ऐप के जरिये जरूरतमंदो को पहुंचायेगी मदद

भोजपुर पुलिस ऐप के जरिये जरूरतमंदो को पहुंचायेगी मदद

एसपी ने मंगलवार को लॉंच किया पुलिस ऐप

ऐप पर जानकारी मिलने के 24 घंटे के अंदर पुलिस घर तक पहुंचायेगी सामान

आॅनलाइन शिकायत भी ऐप पर होगी दर्ज, चरित्र प्रमाण पत्र की भी मिलेगी जानकारी

आरा। भोजपुर पुलिस अब ऐप के जरिये जरूरतमंदो की मदद करेगी। इस ऐप के माध्यम से लोगों को घर बैठे हर तरह की जरूरत का सामान मिलेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन को देखते हुये मंगलवार को इस पुलिस ऐप को लॉंच किया गया। ऐप लॉच करते हुये भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कोई भी इसे डाउनलोड कर सकता है। उसके जरिये लोगों की हर तरह की मदद की जायेगी। दवा व खाद्य सामग्री सहित जरूरत की हर चीज घर तक पहुंचायी जायेगी।

पांच हजार बोतल सैनेटाइजर और तीन हजार हैंडवास की पैकिंग कर गरीबों के बीच बांटा गया

इसके लिये लोगों को ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी आयेगा। उसे सबमिट करते ही ऐप काम करने लगेगा। लोगों को ऐप की सेवा लेने के लिये अपना नाम व मोबाइल नंबर भरना होगा। उसके बाद संबंधित थाने का नाम देना होगा। फिर अपनी जरूरतों को लिखना होगा। जैसे दवा लेनी हो, तो उसकी पर्ची या सामान लेनी हो तो लिस्ट देनी होगी। उसके बाद दुकानदार आपके घर तक सामान पहुंचा देगा। वहीं पर आपको पैसे का भुगतान करना होगा।

बिना पीपीटी किट के डियूटी करते रहे चिकित्सक डॉ. विकास

एसपी के अनुसार कि इस ऐप के जरिये अॉनलाइन शिकायत भी दर्ज करायी जा सकेगी। साथ ही चरित्र प्रमाण-पत्र के लिये आवेदन भी किया जा सकता है। इस ऐप से लोगों को काफी सुविधा होगी। बता दें फिलहाल कोरोना संक्रमण से बचने के लिये राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन है। ऐसे में लोगों के घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुये पुलिस द्वारा नयी पहल शुरू की गयी है। पुलिस ऐप जारी करने वाला भोजपुर पहला जिला बन गया है।

- Advertisment -

Most Popular