Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में मादक द्रव्यों की तस्करी में संलिप्त एक हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर में मादक द्रव्यों की तस्करी में संलिप्त एक हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

Belaur Heroin smuggler: आरा/उदवंतनगर: भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना की पुलिस ने बेलाउर गांव से एक तस्कर को 11 पुड़िया हेरोइन और 3 लाख 86 हजार 536 नकद रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिव कुमार उर्फ गोगा, बेलाउर गांव निवासी राम अवधेश चौधरी का पुत्र है। गोगा की गिरफ्तारी के बाद एसपी के निर्देश पर उदवंतनगर पुलिस हेरोइन तस्करी से जुड़े से अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।

प्रेस-वार्ता मे एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि भोजपुर पुलिस एनडीपीएस और शराब के खिलाफ छापामारी लगातार कर रही है। उसी सिलसिले में उदवंतनगर के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस-बल के साथ बेलाउर गांव से छापामारी कर वापस लौट रहे थे। तभी पुलिस की गाड़ी देखकर एक व्यक्ति कंधा में बैग लटकाए हुए भागने लगा। इससे पुलिस को शक हुआ और भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद तलाशी के दौरान बैग के अंदर छुप कर रखे 3 लाख 86 हजार 536 रुपया नगद, 11 पुड़िया हेरोइन, 250 ग्राम रबड़, 48 ग्राम एल्यूमिनियम का क्वॉयल,100 पीस कागज का कटिंग पुड़िया बनाने वाला और 3 मोबाइल फोन बरामद किया।

Bharat sir
Bharat sir

गिरफ्तार व्यक्ति (Belaur Heroin smuggler) ने पूछताछ में अपना नाम शिव कुमार उर्फ गोगा बताया। उसने इस धंधे में शामिल दो-तीन अन्य लोगों का नाम बताया है। जिसकी पुलिस पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने यह भी पता लगा रही कि वह कहां-कहां हेरोइन की तस्करी करता और बेचता है। इसके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हेरोइन तस्कर के पास से बरामद तीनों मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकालकर जांच कराई जाएगी। जांच कराने के बाद कॉल रेकार्ड्स और टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी के गैंग में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार उर्फ गोगा का पहले से भी आपराधिक इतिहास का पता चला है। उदवंत नगर थाना में इसके खिलाफ एक हत्या का केस भी दर्ज हुआ है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular