Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
Homeकारोबारउच्च क्वालिटी के बिरला सीमेंट की रेक पहुंची आरा

उच्च क्वालिटी के बिरला सीमेंट की रेक पहुंची आरा

Birla cement व्यवसायी प्रेम पंकज ने अपने पहले रेक का नारियल फोड़ कार्य का किया शुभारंभ

खबरे आपकी आरा। एमपी बिरला ग्रुप द्वारा निर्मित बिरला सीमेंट (Birla cement) की रेक बुधवार को आरा पहुंची। शहर के माल गोदाम के समीप बुधवार की सुबह चर्चित व्यावसायी सह भाजपा व्यवसाय मंच के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने अपने पहले रेक के कार्य का नारियल फोड शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि एमपी बिरला ग्रुप द्वारा बिरला सीमेंट का निर्माण किया जाता है। आज मेरी पहली रेक आरा पहुंची है। इससे शहर के डीलरों, व्यवसायियों एवं नागरिकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।

बड़ी खबर-एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को मिली उपलब्धि

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

उन्होंने कहा कि बिरला सीमेंट (Birla cement) के चार प्रोडक्ट बिरला सम्राट, बिरला पीएससी, बिरला यूनिक एवं बिरला परफेक्ट लोगों में काफी प्रचलित है। अपनी गुणवत्ता के कारण इस सीमेंट ने अलग पहचान बना लिया है। इसकी बाजार में काफी मांग है, उन्होंने कहा कि कंपनी भरपूर मात्रा में बिरला सीमेंट उपलब्ध करा रहा है।

सीमेंट के बोरा में हुक का प्रयोग नहीं करने वाले सात मजदूरों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर उन्होंने सीमेंट के बोरा में हुक का प्रयोग नहीं करने वाले सात मजदूर पिंटू कुमार, पांडेय कुमार, रंजीत कुमार, उमेश कुमार, धीरज कुमार, शंकर कुमार, शिवजी कुमार को नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीलर ऋषभ जयसवाल (अजंता आयरन), अंजनी चौधरी (चौधरी ट्रेडर्स), अंजनी कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू, सुधीर आदि ने कहा कि हम लोग पहले से ही सीमेंट का कारोबार करते थे, लेकिन इस बार सेल्स प्रमोटर/सीएनएफ प्रतिष्ठित व्यवसायी को मिला है। इससे बिरला सीमेंट (Birla cement) के व्यवसाय में काफी वृद्धि होगी।

मौके पर कंपनी की ओर से अंकित कुमार पाण्डेय, ऋषभ, सोनू, ट्रांसपोर्टर प्रयाग यादव, अरविंद सिंह, मुकुल जैन, राम प्रकाश सिंह, विजेंद्र प्रसाद उर्फ लाला, संजय सिंह एवं अमित कुमार समेत कई उपस्थित रहें।

Rajiv Kapoor का हार्टअटैक से निधन,कपूर फैमिली में शोक की लहर

अटल बिहारी वाजपेयी कैबिनेट में सबसे युवा केंद्रीय मंत्री का रिकॉर्ड बना चुके शाहनवाज हुसैन बने बिहार में मंत्री

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular