- सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन पर प्रतिबंध
- विद्यालयों को 24 तक बंद रखने का भोजपुर डीएम ने दिया आदेश
आरा: तापमान में लगातार वृद्धि के कारण (Hit Web-Schools closed) भोजपुर जिले मे पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू तथा बेव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजकुमार ने शुक्रवार को जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 24 तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिले में भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल, माध्यमिक से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा।
जिलाधिकारी के इस निर्देश को विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक को इसे लागू करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आदेश का (Hit Web-Schools closed) उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 एवं भा०द०वि० की धारा 188 के प्रावधानों के अन्तर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे ।