Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरहोली प्रेम एकता और भाईचारा का त्योहार- इंदू देवी

होली प्रेम एकता और भाईचारा का त्योहार- इंदू देवी

Holi Milan Celebration-2023: के-2 सरिया के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

  • होली मिलन समारोह मे पहुंची आरा की महापौर इंदु देवी
  • होली मिलन समारोह में भोजपुर, अरवल एवं पटना के बिहटा के सैकड़ों डीलर थे उपस्थित

Bihar/Ara:आरा के स्थानीय होटल में बुधवार को के-2 सरिया के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह का उद्घाटन आरा की महापौर इंदु देवी, के-2 सरिया के डिस्टिव्यूटर आलोक अंजन, बिहार के मार्केटिंग हेड विकास रावत, सेल्स आफिसर कन्हैया चौधरी, राजीव रंजन एवं अभिजित आनंद ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मेयर इंदु देवी ने डीलरो को संबोधित करते हुए कहा की होली प्रेम एकता और भाईचारा का त्योहार हैं। इस पर्व में जाति एवं वर्ग भेद मिट जाता है। उन्होंने होली के त्योहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

वहीं के-2 सरिया के डिस्टिव्यूटर व शहर प्रतिष्ठित व्यवसायी आलोक अंजन ने कहा की होली रंगों का त्योहार के साथ आपसी भाईचारा व प्रेम को बढ़ावा देने वाला पर्व हैं। इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। बिहार के मार्केटिंग हेड विकास रावत ने कहा कि के-2 सरिया अपनी बेहतरीन क्वालिटी के ग्राहको को भा रही है। यह सरिया हर कार्य के लिए उपयुक्त है।

Holi Milan Celebration-2023: होली मिलन समारोह में भोजपुर, अरवल एवं पटना के बिहटा के सैकड़ों डीलर उपस्थित थें। इस अवसर पर डीलरो ने संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी डीलरो को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular