Sunday, January 26, 2025
No menu items!
Homeकारोबारग्रांड होटल आरा में हुआ Kay-2 स्टील का होली मिलन समारोह

ग्रांड होटल आरा में हुआ Kay-2 स्टील का होली मिलन समारोह

Kay-2 Steel डीलरों को सम्मानजनक उपहार देकर किया गया सम्मानित

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow

खबरे आपकी बिहार/आरा शहर के होटल आरा ग्रांड में शुक्रवार को दीना आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड द्वारा Kay-2 जिनौक्स स्टील का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीना आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड के एमडी संजय भरतिया, Kay-2 कंपनी के बिहार हेड विकास रावत, कंपनी के एरिया इंचार्ज कन्हैया चौधरी, आजाद श्रीवास्तव, डिस्ट्रीब्यूटर राज सीमेंट एजेंसी के प्रबंधक आलोक अंजन एवं भाजपा नेता सह कैट भोजपुर के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

Kay-2 Steel हैं हमारा नेशनल ब्रांड: संजय भरतिया

Kay-2 Steel

समारोह में आरा, कैमूर एवं अरवल के लगभग सौ डीलर बंधू शामिल होकर प्रेरणादायक कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर दीना आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड के एमडी संजय भरतिया ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि kay-2 हमारा नेशनल ब्रांड है। हमारी क्वालिटी अच्छी है। आपके डीलरो के शब्दों में बड़ी ताकत है। आप अपने शब्दों के माध्यम से ग्राहकों को प्रेरित करें। आप ईमानदारी व मेहनत से कार्य करें। आपकी मेहनत के बदौलत ही कंपनी दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि डीलर खुश हैं, तो कंपनी खुश है। पिछला दो साल सभी लोगो के लिए चुनौती पूर्ण रहा। इस दौर में भी आप सभी के-2 से जुडे रहे। मैं आशा करता हूं की आगे का दौर अच्छा रहेगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

के-2 स्टील को हेक्सागोनल बनाया गया है:विकास रावत

बिहार हेड विकास रावत ने कहा कि के-2 स्टील को हेक्सागोनल बनाया गया है, ताकि वह सीमेन्ट के साथ अपनी पकड मजबूत कर सके। कंपनी से जुड़ी ऑफर एवं अन्य बातों को गहराई से डीलरों के समक्ष रखा तथा डीलरो का सुझाव भी लिया। इस मौके पर प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कोरोना के दौर में संजय भरतिया ने काफी सहयोग किया। इसके लिए हम सभी उनका शुक्रगुजार है। ये समाजिक कार्य करने वाले व्यक्ति हैं। स्टाॅल लगाकर मरीजो के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है।

आलोक अंजन ने सभी डीलरो को सम्मानित किया

डिस्ट्रीब्यूटर राज सीमेंट एजेंसी के आलोक अंजन ने कहा कि डीलर हमारे परिवार के सदस्य की तरह है। डीलरो के बदौलत ही कंपनी स्थापित है। आप अपने बिक्री को दोगुना करें। इससे हमारे जिले व बिहार का नाम रौशन होगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी डीलरो को सम्मानजनक उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कंपनी के सहयोगी रंजीत कुमार, डीलर अंजनी चौधरी, मनोरंजन, अमित निराला, मणि लाल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular