Holi Milan – Rotary Club Ara: आरा शहर के संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में बुधवार की शाम रोटरी क्लब आरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Holi Milan – Rotary Club Ara
- सम्भावना विद्यालय में मना रोटरी क्लब का रंग और राग का मिश्रित होली मिलन
- रोटरी क्लब आरा में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह
- एक दूसरे को सभी ने लगाया अबीर गुलाल, युगल दम्पतियों ने दिया एक दूसरे को गुलाब
आरा: शहर के संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में बुधवार की शाम रोटरी क्लब आरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के एजी मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष राम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद, रोटेरियन डॉ. अर्चना सिंह, अभय कुमार जैन सहित अन्य ने संयुक्त रुप से किया।
डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि यह त्योहार नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का अवसर देता है। उन्होंने बताया कि हमारा समाज फसलों पर निर्भर है और खान-पान एवं पहनावा भी इससे प्रभावित होता है। संचालन वरिष्ठ रोटेरियन अवधेश पांडेय ने किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, जिसमें अमितेश, धर्मेंद्र ने “रंग बरसे” गाकर समां बांधा। अंबे शरण और अलका ने “आज बिरज में होली है रे रसिया” जैसे होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
डांस परफॉर्मेंस में चिंटू कुमार ने अपनी नृत्य कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन “बंगला में उड़ेला अबीर…..” होली गायन से हुआ, जिसे विद्यालय के संगीत शिक्षक अमितेश कुमार के साथ विद्यालय के ही कई शिक्षकों ने कोरस में गायन किया। राग और रंग के शानदार माहौल में लोगों ने होली का आनन्द उठाया और उसके बाद सभी दम्पतियों ने एक-दूसरे को गुलाब भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब के सचिव निशिकांत सोनी ने की।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अवधेश कुमार पांडेय, मंजीत आनंद, सुरेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार (पप्पूजी), नीरज कुमार, विपुल कुमार, डॉ. मनीष (दंत चिकित्सक), अभिषेक कुमार जैन, अमित कुमार, पंकज प्रभाकर, चौधरी सुरेश प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, अरविंद सिंह, कृष्ण माधव अग्रवाल, संजीव गुप्ता, डॉ. विजय गुप्ता, अजय कुमार पांडेय, रेणु वरदान, डॉ. संगीता गुप्ता, निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र और सम्भावना स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।