Home Guard Restoration: डीएम राज कुमार ने वर्ष 2006 में निकली बहाली के लिए आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। इसके बाद इनके दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। उस दौरान जमा किए गए आवेदन को बक्सा में रखे-रखे दीमक चाट गए हैं। आवेदन से अभ्यर्थियों का कुछ भी ब्योरा नहीं मिल रहा है।
- पूर्व में 15 दिनों की नोटिस के बाद जमा हुई थी 120 पावती रसीद
- डीएम ने दिया एक और मौका, होमगार्ड समादेष्टा कार्यालय में जमा होगी रसीद
- होमगार्ड अभ्यर्थी 16 तक जमा कर सकेंगे पावती रसीद
Bihar/Ara:आरा शहरी व सदर के होमगार्ड अभ्यर्थियों को 16 मई तक आवेदन की पावती रसीद जमा करने का एक बार फिर अवसर मिला है। डीएम राज कुमार ने वर्ष 2006 में निकली बहाली के लिए आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। इसके बाद इनके दावे पर विचार नहीं किया जाएगा। उस दौरान जमा किए गए आवेदन को बक्सा में रखे-रखे दीमक चाट गए हैं। आवेदन से अभ्यर्थियों का कुछ भी ब्योरा नहीं मिल रहा है।
इधर हाई कोर्ट के नोटिस के बाद बहाली (Home Guard) की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है। इसके चलते जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। होमगार्ड कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जिले के 14 प्रखंडों समेत आरा शहरी क्षेत्र के लिए भी पद सृजित किए गए थे। इस आलोक में आरा शहरी क्षेत्र से जुड़े 1500 और सदर से 1700 कुल 3200 आवेदन जमा किए गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से इन अभ्यर्थियों का आवेदन उचित रखरखाव नहीं होने की वजह से दीमक चाट गए।
दीमक इस तरह से इन्हें नष्ट कर दिए हैं कि आवेदन का कोई लेखा- जोखा नजर नहीं आ रहा है। शहरी क्षेत्र और सदर के अभ्यर्थियों के आवेदन को दीमक के चाट जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से इससे पूर्व में 15 दिनों की नोटिस जारी कर पावती रसीद जमा करने का आदेश जारी किया गया था। उस दौरान निर्धारित अवधि तक केवल 120 आवेदन के ही पावती रसीद जमा हो पाई थी।