Sunday, November 17, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeपंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से लदी कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार

पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से लदी कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार

पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से लदी कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार

नगर थाने के धनुपरा के पास बुधवार की शाम पकड़ी गयी शराब की खेप

मध निषेध विभाग पटना और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

यूपी नंबर कंटेनर में छिपाकर लायी जा रही थी लाखों की शराब

आरा। शहर के धनुपरा के समीप भोजपुर पुलिस व मध निषेध इकाई पटना की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार की शाम शराब लदी कंटेनर जब्त की गयी है। यूपी नंबर कंटेनर पर पंजाब निर्मित शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। जब्त विदेशी शराब की कीमत करीब बीस लाख आंकी जा रही है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें रोहतास जिले के बिक्रमगंज निवासी उपेंद्र और राजू शामिल हैं। पुलिस दोनों के शराब रिसीवर होने की आशंका जता रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मद्य निषेध इकाई पटना की टीम को यूपी नंबर के कंटेनर से शराब की बड़ी खेप आरा की ओर जाने की सूचना मिली थी। उस आधार पर मध्य निषेध इकाई, आरा नगर थाना और गीधा ओपी पुलिस द्वारा धनुपरा के पास जाल बिछा कर कंटेनर को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। वहीं मोबाइल सर्विलांस के जरिए कंटेनर के समीप से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर पर इंपीरियल ब्लू और मैकडेवल कंपनी की शराब की पेटी मिली है। देर रात तक जब्त कंटेनर के शराब की गिनती की जा रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि शराब की खेप आरा के लिए ही आयी थी और रात में उसकी डिलेवरी की जानी थी। पुलिस पूरे गिरोह की जांच और धरपकड़ में जुटी है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular