Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारपति ने किन्नर से कर ली शादी तो गर्भवती पत्नी ने खाया...

पति ने किन्नर से कर ली शादी तो गर्भवती पत्नी ने खाया जहर

pregnant woman consumes poison आरा: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में मंगलवार की दोपहर पति से झगड़े के बाद पत्नी ने विषपान कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। महिला शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव निवासी मधु गुप्ता की 19 वर्षीया पत्नी रानी देवी है। वह चार माह की गर्भवती है।

उसने बताया कि उसका पति उसे पसंद नहीं करता है। उसने पटना की एक किन्नर से शादी कर ली है। वह उसी के साथ पटना में रहता है। न घर आता है और न ही खर्च के लिए पैसे देता है। हमेशा कहता है उसे उससे कोई मतलब नहीं है। जाओ जहर खाकर मर जाओ। इसी बात पर गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

दूसरी ओर मधु गुप्ता ने बताया कि पटना की रहने वाली किन्नर ने उसकी जिंदगी बचाई थी। उसका अहसान चुकाने के लिए उसने किन्नर से शादी रचा ली। उसने बताया कि कुछ समय पहले वह पटना में बस चलाता था। उस दौरान उसकी दुर्घटना हो गयी। किन्नर ने उस समय उसकी जान बचाई थी और इलाज के लिए 90 हजार रुपये भी दी थी। ठीक होने के बाद किन्नर ने कहा कि उसे पैसे आदि कुछ नहीं चाहिए। उसकी इच्छा है कि वह उसके पास रहे। इसके बाद उसने किन्नर से शादी कर ली। वह फिलहाल पटना में मिठाई की दुकान खोल ली।

@khabreapki
@khabreapki

उसने कहा की मंगलवार को वह अपनी पत्नी के पास आया और खर्च के रूप में 16 सौ रुपये दे रहा था। तब उसकी पत्नी ने कहा कि उसे पैसा नहीं चाहिए। वह भी पटना चलेगी, लेकिन उसने ले जाने से इनकार कर दिया। उस बात को लेकर दोनों की बीच कहासुनी हुई। उसकी पत्नी ने कहा कि पटना नहीं ले चलोगे, जहर लाकर दे दो। इसके बाद वह दुकान पर गया और जहर ले आया। इसी बीच उसकी पत्नी ने उसके हाथों से जहर छीन (pregnant woman consumes poison) कर खा लिया। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
- Advertisment -

Most Popular