Clean Ara, Green Ara के सपने को साकार करने के लिए मैदान में उतरी हूं-प्रियम
मेयर प्रत्याशी प्रियम ने जारी किया घोषणा-पत्र
प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोली मेयर प्रत्याशी
आरा। आरा नगर निगम की पूर्व मेयर एवं वर्तमान मेयर प्रत्याशी प्रियम ने कहा कि वे क्लीन आरा, ग्रीन आरा के सपने को साकार करने के लिए मैदान में उतरी हुई हूं। शहर का विकास एवं शहर के विभिन्न इलाकों में आउट फॉल नाले का निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वे शनिवार को शहर के गोढणा रोड स्थित प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में मीडिया से बातचीत के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर उन्होंने 14 बिंदुओं को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है। जिसके आधार पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि किसी भी नगर निगम का मुख्य कार्य सफाई व्यवस्था होती है। हमारा लक्ष्य होगा कि सफाई के मामले में आरा नगर निगम को बिहार में नंबर 1 बने। शहर के सभी आउटफ्लो नाला (ड्रेनेज सिस्टम) का निर्माण करना ताकि शहर में एक बूंद पानी नही लगे, शहर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था इंदौर के तरह करने का कचरा प्रबंधन यंत्र स्थापित कर इससे डीजल , पेट्रोल एवं जैविक खाद बनाया जाए, ताकि शहर कचड़ा मुक्त दिखें, नगर निगम में छात्र एवं छात्राओं को रोजगार की व्यवस्था कराना, शहर के सभी वार्डो के सभी गलियों का नामकरण कराना, ताकि किसी भी बाहरी आगंतुकों को अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने में परेशानी नही हो एवं शहर के सभी वार्डो के सभी गलियों के जाने एवं आने वाली सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करना ताकि शहर में हमारी माताएं, बहने, व्यवसायिक वर्ग एवं आम आवाम सुरक्षित रहे, नगर निगम वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर वार्डों में वार्ड क्लीनिक का व्यवस्था कराना एवं शहर चिन्हित वार्डो में सामुदायिक भवन का निर्माण कराना ताकि गरीब परिवार के बच्चे बच्चियों की शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम वहां से हो सके, सभी स्वस्थ रहें इसके लिए शहर में पार्क का निर्माण कराना एवं छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए सभी सुविधा युक्त आधुनिक साइनेंट जोन एवं वाई -फाई सुविधा युक्त लाइब्रेरी की व्यवस्था कराना आदि है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मेयर सुनील कुमार मौजूद रहें।