तरारी के देव में स्थित मूर्तियों एवं कलाकृतियों को रखा जाएगा सुरक्षित
जलाशय के विकास के लिए की जाएगी आवश्यक कार्रवाई
डीएम ने देव ग्राम स्थित सूर्य मंदिर की जांच की
आरा। भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने बुधवार को जिले के तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देव ग्राम स्थित देवस्थल का जांच एवं निरीक्षण किया। जांच के क्रम में वहां अवस्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर जलाशय एवं अन्य कलाकृतियां काफी पुरानी पाई गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त मंदिर एवं कलाकृतियां गुप्त काल से संबंधित है। देव ग्राम में स्थित सूर्य मंदिर एवं अन्य कलाकृतियों को सुरक्षित किया जाना अति आवश्यक है। ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक दृष्टि से यह स्थान काफी महत्वपूर्ण है अतः देव ग्राम में अवस्थित मूर्तियों एवं कलाकृतियों को सुरक्षित रखने एवं जलाश्य के विकास के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी के जांच से देव गांव के ग्रामीणों में मंदिर के विकास की आस जग गई है। लोगों ने जिलाधिकारी के इस कार्य की काफी सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी इस मंदिर के मूर्तियों एवं कलाकृतियों को सुरक्षित रखने एवं जलाश्य के विकास के लिए जल्द से जल्द दिशा निर्देश जारी करेंगे।