Iftar party in Shahpur: सामाजिक सद्भाव के महत्व को रेखांकित करते शाहपुर नगर पंचायत में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स: Iftar party in Shahpur
- राजद के दावत-ए-इफ्तार में काफी संख्या में जुटे रोजेदार
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले में शाहपुर नगर के वार्ड-02 स्थित मस्जिद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक सौहार्द और सद्भाव के बीच इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। सामाजिक सद्भाव के महत्व को रेखांकित इफ़्तार पार्टी में आये रोजेदारों का राजद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
रमज़ान के पाक महीने में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में काफी संख्या में रोजेदारों ने एक साथ विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे और आपसी समझ को भी बढ़ावा दिया। इस अवसर पर रोजेदारों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किया गया था, जिसका सभी ने आनंद लिया।
बड़ी तादाद में शामिल रोजेदार के साथ राजद के कर्मठ नेता हीरा ओझा की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम के महत्व को और भी बढ़ा दिया। उन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक एकता और सद्भाव को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। दावत- ए – इफ्तार में हीरा ओझा को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
राजद की दावत में ये रहे मौजूद
इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गयी। इसमें समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी गयी। मौके पर राजद जिला सचिव राकेश यादव, पिंटू ओझा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अमजद साह उर्फ मुन्नाजी, खुर्शीद साह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।