Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली

Rohit Pandey shot-जख्मी युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

घटना का कारण स्पष्ट नहीं,तफ्तीश में जुटी पुलिस

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव स्थित खेत में गुरुवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली नाभी से ऊपर व पेट के बीचो-बीच मारी गई है। जो पेट को छेदते हुये उसके बाएं हाथ में लग कर आर-पार हो गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।जहां से उसे चिन्ताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे

Rohit Pandey shot जानकारी के अनुसार जख्मी युवक इमादपुर गांव निवासी नीरज पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र रोहित पांडेय है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जख्मी के पिता नीरज पांडेय ने बताया कि उन्होंने गांव स्थित खेत में लौकी की रोपनी करने के लिए अपने बेटे के साथ गुरुवार की शाम खेत में गये हुए थे। इसी बीच वह शौच करने के लिए नदी किनारे चले गए। उसी बीच हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। जब उसके पिता शौच कर वापस लौटे तो उसे जमीन में खून से लथपथ पड़ा देखा। युवक को गोली किसने और क्यों मारी है? इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Rohit Pandey shot
इमादपुर – रोहित पांडेय को अपराधियों ने मारी गोली

पढ़ें- राजद नेता मनोज यादव सहित दो को बोलेरो ने मारी ठोकर,एक की मौत

पढ़ें- आरा शहर के विष्णु नगर से एक जून को अगवा की गयी थी फौजी की बेटी-पुलिस तफ्तीश

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular