Cyclone Michong: चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से बिहार के भोजपुर समेत आसपास के जिलों में बूंदाबांदी और बारिश हो रही है जिसकी वजह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
- हाइलाइट :-
- भोजपुर समेत आसपास के जिलों में बूंदाबांदी और बारिश
- रिमझिम बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट, बढ़ गया ठंड
Cyclone Michong आरा: बिहार के भोजपुर जिले में चक्रवात मिचौंग का असर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से जिले में कहीं मूसलाधार, तो कहीं रिमझिम बारिश के बाद क्षेत्र में जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही तापमान में भी गिरावट आ गयी है। इसकी वजह से भोजपुर जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
दरअसल, अंडमान सागर में आए चक्रवात तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय तूफान मिचौंग ने बिहार प्रदेश के मौसम पर भी प्रभाव डाला है। इसके वजह से 7 दिसबंर, 2023 दिन गुरुवार को राज्य के दक्षिणी बिहार के अधिसंख्य भागों में बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रही । भोजपुर समेत आसपास के जिलों में बूंदाबांदी और बारिश हो रही है।