Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomeBiharAraपूर्व विधायक ने किया शाॅप का उद्घाटन

पूर्व विधायक ने किया शाॅप का उद्घाटन

Allen Cooper shop in Ara: पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि इस तरह के शॉप खुलना विकास का परिचायक है। इससे आरा शहर तथा आसपास के लोगों को खरीदारी में काफी सहूलियत होगी।

  • हाइलाइट्स:Allen Cooper shop in Ara
    • आरा शहर के नवादा में एलन कूपर के शाॅप का हुआ उद्घाटन
    • इस शाॅप में मेंस वियर के जुते विभिन्न रेंज में उपलब्ध रहेंगे: राहुल भट्ट

आरा: शहर के नवादा में एलन कूपर के शाॅप का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि बडहरा की पूर्व विधायक आशा देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, आरा नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर पुष्पा कुशवाहा आदि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि इस तरह के शॉप खुलना विकास का परिचायक है। इससे आरा शहर तथा आसपास के लोगों को खरीदारी में काफी सहूलियत होगी।

शॉप के डायरेक्टर राहुल भट्ट ने बताया कि इस शाॅप में मेंस वियर के जुते विभिन्न रेंज में उपलब्ध रहेंगे। जो ग्राहकों को पसंद आएंगे। इस अवसर पर गुलजारपुर पंचायत के मुखिया गुड्डू प्रसाद, बड़की खडांव पंचायत के मुखिया समरेश सिंह, युवा नेता सुशील टाईगर, मोनू कुशवाहा, छात्र नेता प्रियांशु कुशवाहा, कुंदन शर्मा, आशुतोष कुमार, वैभव सुल्तान, देव कुमार राय, शिव कुमार राय, रविरंजन राय, आशुतोष राज, अभिषेक सिंह, रंजन सिंह, राहुल रॉय, लवकुश यादव आदि मौजूद थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular