Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराभारत के इतिहास व देशभक्ति पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

भारत के इतिहास व देशभक्ति पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Nagarmal: आरा-पटना बाइपास रोड पर शहर के अहिरपुरवा स्थित नागरमल शिवनारायण के हेड ऑफिस में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

Nagarmal: आरा-पटना बाइपास रोड पर शहर के अहिरपुरवा स्थित नागरमल शिवनारायण के हेड ऑफिस में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

  • हाइलाइट : Nagarmal
    • नागरमल शिवनारायण के हेड ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस समारोह मना
    • कर्मचारियों ने देशभक्ति पर आधारित गीत नृत्य एवं नाटक की की प्रस्तुति

खबरे आपकी: आरा-पटना बाइपास रोड पर शहर के अहिरपुरवा स्थित नागरमल शिवनारायण के हेड ऑफिस में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसे लेकर हेड ऑफिस को खूबसूरती से सजाया गया था। ध्वजारोहण एचओ के प्रबंधन प्रमुख नरेन्द्र मिश्रा, डायरेक्टर रंजन बेरिया एवं क्लस्टर मेनेजर सौनक हल्दर की मौजूदगी में हुआ। राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिससे उपस्थित लोगों में गर्व और एकता का भाव पैदा हुआ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागरमल एचओ ने कई कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित कीं। जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। स्थानीय कर्मचारियों के नृत्य समूहों ने देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को विशेष रुप से श्रद्धांजलि दी गई। उनके बलिदान और स्वतंत्रता के संघर्ष पर प्रकाश डालने वाला एक लघु नाटक दिखाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरमल के समीप शापिंग मॉल में खरीदारों को कई तरह के विशेष ऑफ़र और छूट दी गईं, जिससे यह उत्सव और बचत का दिन बन गया। नागरमल के शिवगंज और चौक ब्रांच में सभी डिविजन ने अपनी फ्लोर को तिरंगे थीम पर सजाकर और विभिन्न उत्पादों पर विशेष छूट देकर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

नागरमल ने अपने ग्राहक परिवारों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की, जिसमें भारत के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में उनके ज्ञान का परीक्षण किया गया, जिसमें उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। मॉल के प्रबंधन ने लोगों की ओर से मिले जबरदस्त समर्थन पर अपनी खुशी जाहिर की।

नागरमल शॉपिंग मॉल के महाप्रबंधक उमेश बेरिया ने कहा, “हम इस ऐतिहासिक दिन को मनाने के लिए सभी समुदाय को एक साथ आते देखकर रोमांचित हैं। यह हमारे देश की विरासत का सम्मान करने का एक शानदार तरीका है, साथ ही हमारे आगंतुकों को एक यादगार अनुभव भी प्रदान करता है।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular