Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराजनता से किए गए संकल्पो को कर रही हूं पूरा-इंदू देवी

जनता से किए गए संकल्पो को कर रही हूं पूरा-इंदू देवी

Indu Devi – Mayor – Arrah: आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर कार्यालय कक्ष में केक काटा और मिठाइयां बांटी।

  • हाइलाइट :-
    • महापौर ने 1 साल कार्यकाल पूरा होने पर काटा केक, बांटी मिठाइयां
    • कहा मैंने जो संकल्प किए थे, उन संकल्पों को एक-एक कर पूरा कर रही हूं

Indu Devi – Mayor – Arrah: आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर कार्यालय कक्ष में केक काटा और मिठाइयां बांटी। इस मौके उन्होंने कहा कि देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से मुझे नगर निगम महापौर के पद पर जीत हासिल हुई और पूरे एक वर्ष हो गए हैं। यह जीत मेरी नहीं यह पूरे शहर वासियों की जीत थी और इस एक वर्ष में मैंने जो संकल्प किए थे, उन संकल्पों को एक-एक कर पूरा कर रही हूं। जिनका श्रृंखला अब लंबा हो चुका है।

एक साल में विकास के संकल्पों को पूरा करते हुए कई प्रकार के चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जनता के आशीर्वाद और प्यार के कारण निरंतर आगे बढ़ते हुए संकल्पों को पूरा करने का प्रयास की। आरा नगर निगम द्वारा 2023-24 वित्तीय वर्ष में नगर निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर नाला उड़ाही का कार्य संपन्न हुआ, कुओं का सौन्दर्यीकरण किया गया, छठ घाटों तथा सामुदायिक भवनों का निर्माण की प्रक्रिया जारी है। कच्चे मकान का आवास योजना के तहत पक्की कारण का कार्य किया गया जिससे एक सौ पचास परिवार को लाभ मिला।

क्षेत्र में वर्षों से टूटे-फूटे जर्जर पड़े हुए सड़कों का निर्माण किया गया जो निम्नलिखित है: धराहरा शीश महल चौक होते हुए स्टेशन रोड तक सड़क निर्माण, पुरानी पुलिस लाइन से नगर निगम कार्यालय होते हुए अंबेडकर चौक तक सड़क निर्माण, नवादा थाना चौक हित नारायण क्षत्रिय स्कूल होते हुए दुर्गा मंदिर तक रोड का निर्माण, नवादा स्थित गणिनाथ अस्पताल से कृषि भवन तक रोड का निर्माण, सौन्दयीकरण हेतु विभिन्न दिवारो पर चित्रकारी का कार्य संपन्न किया गया।

आरा नगर निगम क्षेत्र में बस स्टैंड के सौंद्धीकरण हेतु भवन तथा शौचालय का निर्माण, दूसरे शहरों से आए हुए प्रवासियों के ठहरने के लिए रैन बसेरा के मरम्मती तथा भवन का निर्माण किया गया, शव के अंतिम संस्कार हेतु विद्युत शवदाह गृह के निर्माण की प्रक्रिया जारी है, बुडको के माध्यम से आउटफाल नाला निर्माण हेतु नगर विकास विभाग से प्रयास कर 77.68 करोड़ रूपया का आवंटन लाई हूं ताकि बरसात के समय में शहर वासियों को जलजमाव से निजात मिल सके, मुख्य सड़कों पर शहर वासियों के लिए 24 यूरिनल का निर्माण किया गया, विभिन्न वार्डों में टूटे-फूटे नाली गली के निर्माण की प्रक्रिया बृहद स्तर पर जारी है।

आरा शहर में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की प्रक्रिया जारी है,लोहिया मैदान आश्रय स्थल के निर्माण का कार्य किया गया, बहियारा अवस्थित डंपिंग यार्ड में कार्यालय गार्ड रूम एवं चारदीवारी का निर्माण कार्य कराया गया, लगभग 350 सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन का कार्य किया गया। साथ ही बेहतर सफाई हेतु निरंतर मॉनिटरिंग मैं स्वयं करती हूं। जनता के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार में उपस्थित होती हूं तथा उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का प्रयास करती हूं।

इसके साथ ही समय-समय पर मैं वार्डो का निरीक्षण करती हूं लोगों की समस्याओं को जानती हूं और उनका भी निष्पादन करती हूं। पुन: आप सबके साथ वादा करते हैं कि आने वाले साल 2024 में भी इससे भी गति के साथ नगर के विकास को आगे बढ़ाऊंगी। सभी नगर की जनता को बहुत-बहुत आभार कि आपने मुझ पर विश्वास जताया मैं आपके संकल्पों को पूरा करूंगी। इस अवसर पर नगर निगम के बहुत सारे वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular