Insta Mix launched in Ara-विशेष उत्पाद में बालू के साथ मिक्स है सीमेंट
खबरे आपकी आरा। नुमोको विस्तास् ने अपना एक उत्कृष्ट उत्पाद इंस्टा मिक्स (प्लास्टो मास्टर) की भव्य लांचिंग भोजपुर के आरा में किया। इस विशेष उत्पाद की खासियत यह है कि इसमें बालू के साथ सीमेंट मिक्स है। इससे आज के समय बालू की कमी की काफी हद दूर होगी और शहर के बंद पड़े साइट को पुनः शुरू करने में मदद मिलेगी।
पढ़ें- शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
इस उत्पाद की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पीएएफ टेक्नोलॉजी युक्त है। जिसकी खासियत ये है कि इसमें फाइबर युक्त है, जिससे प्लास्टर एवं जोड़ाई को काफी मजबूती मिलेगी। लांचिग कंपनी के अधिकारी ज्ञानेश एवं सीएनएफ संजय महासेठ की अगुवाई में हुआ।
पढ़ें- एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में सोन में चली छापेमारी,अवैध बालू के धंधे पर रोक
Insta Mix launched in Ara-इस मौके पर कंपनी के टेक्निकल ऑफिसर मनीष ने विशेष रूप से इसकी गुणवत्ता और खासियत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान आकाश तिवारी, अनिल उपाध्याय एवं शहर के गणमान्य विक्रेता की गरिमामयी उपस्थिति रही
पढ़ें – बच्चों के पढ़ाई के नुकसान की भरपाई नहीं कर पायेंगे – बोले उपेन्द्र कुशवाहा