Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यग्लोबल आयोडीन अल्पता बचाव दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम

ग्लोबल आयोडीन अल्पता बचाव दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम

Iodine – आयोडीन जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर – डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा

आरा सदर अस्पताल में 21 से 28 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम

आरा सदर अस्पताल परिसर में नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वावधान में 21 अक्टूबर (बुधवार) को ग्लोबल आयोडीन (Iodine) अल्पता बचाव दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। यह कार्यक्रम अगामी 28 अक्टूबर तक चलेगा। इस बाबत जिला एनसीडी पदाधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर करता है।

आयोडीन (Iodine) की कमी से “घेंघा” नाम की बीमारी होती है, जिसमें गर्दन के अगले भाग में थायराॅयड ग्लैंड काफी बड़ा साइज का हो जाता है। आयोडीन की कमी से हमारे शरीर व बुद्धि का विकास रुक जाता है। गर्भवती महिलाओं को ‘मंदबुद्धि’ की संतानें प्राप्त होती है। महिलाओं में आयोडीन की कमी से गर्भापात होने का खतरा रहता है। सरकार ने नमक आयोग कानून के तहत आयोडीन युक्त नमक बनाने का आदेश जारी किया गया एवं लोगों को आयोडीन की कमी से बचने के लिए आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई।

जिला एनसीडी पदाधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी जानकारी

उन्होंने समाज में बढ़ते हुए आयोडीन (Iodine) की कमी द्वारा उत्पन्न बीमारियों को रोकने हेतु, पूरे संसार में लोगों मे जागरूकता अभियान चलाने के वास्ते “ग्लोबल आयोडीन अल्पता बचाव दिवस” हर वर्ष 21 अक्टूबर” को मनाने की प्रथा चली। डाॅ. सिन्हा ने भोजपुर जिलेवासियों से अपील की है कि आप केवल आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल करें। संपूर्ण मानवता को आयोडीन की कमी से मुक्त करें।

शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना

भाजपा नेता स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र होने के कारण शाहपुर में ज्यादा प्रभावित कर रहे राकेश ओझा

आरा में डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का हुआ उद्घाटन,मरीज को सही समय में मिलेगा रिपोर्ट

डीएम एवं एसपी ने सहार, तरारी, पीरो एवं जगदीशपुर प्रखंड का किया भ्रमण,विधि व्यवस्था का लिया जाएजा

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular