Saturday, March 1, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटIPL 2021 postponed -भारत से लौटने वाले खिलाड़ियों के साथ क्या हो...

IPL 2021 postponed -भारत से लौटने वाले खिलाड़ियों के साथ क्या हो सकती हैं समस्या ?

IPL 2021 postponed आईपीएल तो हो गया लेकिन अब भारत से लौटने वाले खिलाडी इस समस्या से परेशान हैं की हम अपने देश कैसे वापस लौटे?

खबरे आपकी  अगर अपने देश वापस लौट भी गए तो इनको कौन से कौन नियम का पालन करना पड़ सकता हैं , और सबसे बड़ी बात यह हैं की इन्हे कितने दिनों के लिए और किस जगह पे अपने देश में क्वार्टिने रहना पड़ सकता हैं अभी फ़िलहाल के लिए आईपीएल को अनिच्छित अवधि के लिए स्थगित कर दिया गया हैं , यह फैसला आईपीएल में बढ़ते कोरोना संकट के चलते लिया गया हैं , इस फैसले के बाद अब बीसीसीआई  के सामने दूसरा चुनौती हैं की वो विदेशी खिलाड़ियों को वापस घर कैसे भेजे।

IPL 2021 postponed-चलिए यह देखते है किस देश में किस खिलाडी को क्या सामना झेलना पड़ सकता हैं जब वो अपने देश को वापस जाता हैं तो

यूके – सिर्फ नागरिको को इजाजत  10 दिन के लिए जरुरी क्वारंटाइन के साथ और फिर उसके बाद उसकी दुबारा कोरोना वायरस की जाँच की जाएगी ,

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

न्यूज़ीलैंड – नागरिको को इजाजत लेकिन १४ दिनों के क्वारंटाइन के बाद

साऊथ अफ्रीका – इजाजत हैं

बंगलादेश – हवाई यात्रा की इजाजत नहीं हैं , ग्राउंड बॉर्डर खुला हैं , लेकिन यंहा पे भी १४ दिनों के लिए क्वारंटाइन नियम का पालन करना पड़ेगा

यूएई– भारत से कोई फ्लाइट नहीं

आस्ट्रेलिया – इजाजत नहीं हैं

बीसीसीआई ने क्या कहा अपने विदेशी खिलाडियों से ?

बीसीसीआई ने आईपीएल में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से यह बोलै की बीसीसीआई  सुरक्षित रास्ता मुहैया करवाने की पूरी कोशिश करेगी और चाहेगा की आईपीएल में भाग ले रहे विदेशी खिलाडी सुरक्षित पूर्वक अपने घर को वापस लौट जाएँ

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला  जी ने क्या कहा ?

बीसीसीआई ने आईपीएल में  कोरोना के मडराते खतरे को देखकर आईपीएल को फ़िलहाल टालकर एक अच्छा फैसला लिया हैं , यह फैसला खिलाडियों और सपोर्ट स्टाफ के सुरक्षा के लिए काफी अहम् हैं

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने सीधे बीसीसीआई से बात कर रही हैं और उन्होंने कहा  क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आस्ट्रलियन क्रिकेटर्स एसोसियशन आस्ट्रिलियाई सरकार के इस फैसले का सम्मान करती हैं जिसमे भारत से आपने पर 15 मई तक का प्रतिबन्ध लगाया गया हैं , हम इस छूट की मांग नहीं करेंगे

इंग्लैण्ड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा ?

हम भारत में अपने खिलाडियों  और स्टाफ से खास तौर पर बाटे कर रहे हैं , और उन्हें सुरक्षित घर वापस लेन के लिए इंतजाम किया गए हैं

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular