Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारधार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-एसपी

धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-एसपी

IT Cell Active in Bhojpur: एसपी प्रमोद कुमार की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन कैंपस में एक पुरानी मंदिर है।‌‌उसमें सभी लोग पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। किसी पर रोक नहीं लगाई गई है।

  • पुलिस लाइन कैंपस स्थित मंदिर में कार्यक्रम को लेकर एसपी की हिदायत
  • बोले: बिना अनुमति के मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम की चल रही थी तैयारी
  • पंचायत उपचुनाव को लेकर लगी रोक, तो सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा अफवाह
  • एसपी ने कहा: मंदिर में पूजा करने पर रोक नहीं, सभी लोग कर सकते हैं पूजा -पाठ

Bihar/Ara: पुलिस लाइन कैंपस स्थित मंदिर में कार्यक्रम में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दिये पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। IT Cell Active in Bhojpur इसके लिए पुलिस की आइटी सेल एक्टिव हो गयी है। लोगों को भड़काने वालों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस वैसे लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी और गिरफ्तारी भी करेगी।

एसपी प्रमोद कुमार की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन कैंपस में एक पुरानी मंदिर है।‌‌उसमें सभी लोग पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। किसी पर रोक नहीं लगाई गई है। रविवार को अचानक काफी संख्या में लोग मंदिर में पहुंच गये। लोग मंदिर में भंडारा आदि करने की तैयारी में थे। पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में पंडाल और डीजे लगाने की भी तैयारी थी।

उसके लिए किसी की ओर से प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गयी थी। उसे देखते उनके द्वारा मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों से बातचीत की गयी। पंचायत उप चुनाव और पुलिस लाइन में चुनाव संबंधी कार्यक्रम के बारे में समझाते हुए पंडाल और डीजे पर रोक लगा दी गयी। हालांकि पूजा-पाठ पर रोक नहीं लगायी है। पुजारी सहित अन्य लोग भी गर्भ गृह में पूजा पाठ करने पर राजी हो गए।

एसपी के अनुसार उसके बाद सोमवार को कुछ लोगों द्वारा सोशल साइट पर अफवाह फैलायी जा रही है। लोगों को पुलिस के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि पब्लिक और उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आइटी सेल को वैसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है। चिन्हित लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस किया जायेगा और गिरफ्तारी भी की जायेगी।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पुलिस लाइन कैंपस स्थित मंदिर सभी के लिए है। वह सभी लोग पूजा करते हैं। पंचायत उप चुनाव को लेकर पंडाल और डीजे आदि लगाने पर रोक लगाई गई है। एसपी की ओर से आम पब्लिक से अपील की गयी है कि लोगों के बहकावे में नहीं आयें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular