Sunday, April 28, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर: शिव मंदिर से चोरी गये सामानों के साथ पकड़ा गया चोर

भोजपुर: शिव मंदिर से चोरी गये सामानों के साथ पकड़ा गया चोर

वह सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरियां गांव निवासी नारायण महतो का पुत्र नीतीश कुमार है

Nitish Arrested: कृष्णगढ़ थाने की पुलिस द्वारा बड़हरा क्षेत्र के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित शिव मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • शिव मंदिर से चोरी गये सामानों के साथ चोर गिरफ्तार, अन्य कांडों में भी था वांछित
    • सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरियां बांध के समीप गेहूं के खेत से पकड़ा गया चोर
    • कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित शिव मंदिर से गुरुवार की रात हुई थी चोरी
    • गिरफ्तार चोर के पास से डीजे बॉक्स, मिक्सर मशीन, एम्प्लीफायर व हेक्सा ब्लेड बरामद

आरा। कृष्णगढ़ थाने की पुलिस द्वारा बड़हरा क्षेत्र के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित शिव मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरियां गांव निवासी नारायण महतो का पुत्र नीतीश कुमार है। उसके पास से मंदिर से चोरी गया डीजे बॉक्स, एक एम्प्लीफायर, एक मिक्सर मशीन और हेक्सा ब्लेड (लोहा काटने वाला ब्लेड) भी बरामद किया गया है। नीतीश कुमार की सिन्हा और बड़हरा थाना क्षेत्र की चोरी की अन्य घटनाओं में भी तलाश थी।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित शिव मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। चोर मंदिर के दान पेटी से पैसे के अलावा डीजे बॉक्स, एम्प्लीफायर और मिक्सर मशीन सहित अन्य सामान ले भागे थे। उसे लेकर पुजारी की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

चोरी गये सामानों की बरामदगी और चोर की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। उसमें एएसआई रमेश कुमार और पीटीसी संदीप चंदेला सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को कुदरिया बांध के समीप गेहूं के खेत से चोर (Nitish Arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी के सामान भी बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोर पहले के कुछ केस में भी वांछित था। उसके खिलाफ सिन्हा और बड़हरा थाने में चोरी के तीन केस दर्ज है।

पढ़ें :- आरा भोजपुर की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

वह सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरियां गांव निवासी नारायण महतो का पुत्र नीतीश कुमार हैभोजपुर: शिव मंदिर से चोरी गये सामानों के साथ पकड़ा गया चोर
Don`t copy text!