Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeनयका टोला मोड़ जगदीशपुर में ट्रक चालक को अपराधियों ने गोली मार...

नयका टोला मोड़ जगदीशपुर में ट्रक चालक को अपराधियों ने गोली मार की हत्या

Jagdishpur Crime News:भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की सुबह कार सवार अपराधियों ने एक ट्रक चालक की गोली मार हत्या कर दी।

  • हाइलाइट :-
    • परिजनों ने कहा- पैसे की लेन-देन में दो लोगों से था विवाद
    • हत्या का स्पष्ट कारण का अभी पता नहीं

Jagdishpur Crime News खबरे आपकी आरा: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की सुबह कार सवार अपराधियों ने एक ट्रक चालक की गोली मार हत्या कर दी। चालक को दाहिने साइड कान के पास गोली मारी गई है। सूचना मिलने पर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह व थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये। पुलिस हत्या के कारणों व अपराधियों की पहचान करने को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।

Republic Day
Republic Day

बताया जा रहा है कि मृत चालक उदवंतनगर थाने के दक्षिण एकौना गांव निवासी दिनेश शाह उर्फ दसई साह का 29 वर्षीय पुत्र राकेश साह था। वह पेशे से चालक था और अपना ट्रक चलाता था। वह वर्तमान में महाराष्ट्र के रायगढ़ एफ 448 पेंधार नवादा सिकन्नल पेंधार घोट में कुछ वर्षों से अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रहता था। वह आठ जनवरी को मुम्बई से चला था और सुबह नयका टोला सड़क के किनारे बैठा था। तभी कार सवार हथियार बंद अपराधियों ने बुलाया। उसने जाने से इनकार किया, तो अपराधियों ने गोली मार दी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

परिजनों ने कहा- पैसे की लेन-देन में दो लोगों से था विवाद

मृत चालक के पिता दिनेश साह उर्फ दसई साह और भाई ने पुलिस को बताया कि रुपये की लेन-देन को लेकर दो लोगों से विवाद चल रहा था। सोमवार को मृत चालक ने अपनी पत्नी से ट्रक लोड कर बिहार जाने की बात कही थी, लेकिन, उसका ट्रक महाराष्ट्र में ही है। बुधवार की सुबह बेटे की हत्या की सूचना मिली। नयका टोला मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के समीप उनके बेटे को गोली मार दी और उसे इलाज के लिए जगदीशपुर के दुलौर अस्पताल ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर परिजन जगदीशपुर अस्पताल पहुंचे तो उनका बेटा वहां नहीं था। कुछ देर बाद पीरो रोड में उक्त एंबुलेंस चालक से भेंट हुई और देखा कि बेटा मृत अवस्था में एंबुलेंस में पड़ा है।

हत्या का स्पष्ट कारण का अभी पता नहीं

कार सवार हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व तीन बहनों में बड़ा था। चालक के परिवार में मां शोभा देवी, पत्नी पूनम देवी व एक पुत्र राज कुमार और एक पुत्री आंचल कुमारी है। घटना के बाद मृतक की मां शोभा देवी व पत्नी पूनम देवी समेत पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

एसपी ने कहा- मोबाइल सीडीआर निकाला जाएगा

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि चालक की हत्या के बाद मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार पैसे की लेन-देन में दो लोगों से विवाद की बात कही जा रही है। मृतक के मोबाइल की सीडीआर से व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। हालांकि शुरुआती जांच में मामला कुछ संबंध को लेकर संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular