DSP Rajeev Chandra Singh : सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार देर रात जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर गश्ती टीम, डायल 112 सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस थानों का निरीक्षण किया।
- हाइलाइट : DSP Rajeev Chandra Singh
- बिहिया थाने की आकस्मिक जांच में ओडी, संतरी और चौकीदार उपस्थित पाए गए
आरा: सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार देर रात जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर गश्ती टीम, डायल 112 सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस थानों का निरीक्षण किया। बिहिया ERSS 112, ड्यूटी पर मौजूद पाये गये। देर रात जगदीशपुर डीएसपी बिहिया थाना भी पहुंचे।
बिहिया थाने की आकस्मिक जांच में ओडी, संतरी और चौकीदार उपस्थित पाए गए। जहां उन्होंने स्टेशन डायरी से लेकर अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि ओडी पदाधिकारियों के कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को कई अहम निर्देश भी दिए गए।
कोताही बरतने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
रात्रि गश्ती के दौरान जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर सजग रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।