Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर डीएसपी ने किया गश्ती, डायल 112 और बिहिया थाने का निरीक्षण

जगदीशपुर डीएसपी ने किया गश्ती, डायल 112 और बिहिया थाने का निरीक्षण

सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार देर रात जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर गश्ती टीम, डायल 112 सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस थानों का निरीक्षण किया।

DSP Rajeev Chandra Singh : सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार देर रात जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर गश्ती टीम, डायल 112 सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस थानों का निरीक्षण किया।

  • हाइलाइट : DSP Rajeev Chandra Singh
    • बिहिया थाने की आकस्मिक जांच में ओडी, संतरी और चौकीदार उपस्थित पाए गए

आरा: सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार देर रात जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर गश्ती टीम, डायल 112 सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस थानों का निरीक्षण किया। बिहिया ERSS 112, ड्यूटी पर मौजूद पाये गये। देर रात जगदीशपुर डीएसपी बिहिया थाना भी पहुंचे।

Republic Day
Republic Day

बिहिया थाने की आकस्मिक जांच में ओडी, संतरी और चौकीदार उपस्थित पाए गए। जहां उन्होंने स्टेशन डायरी से लेकर अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि ओडी पदाधिकारियों के कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को कई अहम निर्देश भी दिए गए।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कोताही बरतने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

रात्रि गश्ती के दौरान जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर सजग रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular