Monday, January 20, 2025
No menu items!
Homeराजनीतजाप नेता ने राजद विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

जाप नेता ने राजद विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Jagdishpur MLA रामविशुन सिंह लोहिया पर बोले भाई दिनेश

खबरे आपकी भोजपुर: जाप नेता पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया के कार्यप्रणाली की भर्त्सना करते आक्रोश व्यक्त कर जमकर हमला बोलते कहा की दुर्भाग्य है जगदीशपुर की जनता की जिन्होंने अपने विकास, सुरक्षा, मदद के लिए MLA उपर देखकर चुनने का काम किया और वही MLA आम जनता को कीडा- मकोडा समझने का काम कर रहा मै इस तरह के सोच के MLA का घोर भर्त्सना करता हु l

Republic Day
Republic Day

जाप नेता पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा की पीड़ित परिवार से मिलने जब मैं बिम्वा मठिया गांव पहुँचा वही मृतक के परिजनों ने बतलाया की जगदीशपुर के राजद विधायक मदद करने के बजाय पदाधिकारी को फोन कर मदद नहीं करने का आदेश करने की उक्त बाते जाम स्थल पर उपस्थित दर्जनों लोगो ने सुना !

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Jagdishpur MLA: जगदीशपुर राजद विधायक के कार्यप्रणाली की जाप नेता ने की भर्त्सना

Dinesh Kumar singh
Dinesh Kumar singh

भाई दिनेश ने कहा की यह बहुत ही शर्म की बात है जनता का प्रतिनिधि जनता को मदद करने के बदले पदाधिकारी को फोन कर पारिवारिक लाभ रोकने का काम करता है, आम जनता के मनोबल को बढ़ाने के बजाय कमजोर करने का काम करता है l ऐसे ही जनप्रतिनिधि के कारण भ्रस्टाचार बढ़ा है और थाना अंचल प्रखंड से लेकर अनुमंडल तक के कर्मचारियों पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ा हैं ! हासिये ए पर है सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और आम आदमी का मनोबल तो टूट चूका है जो बहुत ही शर्म की बात है l सोनू कुमार के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते पूर्व विधायक ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया l और पारिवारिक लाभ की राशि पीड़ित परिवार को जल्द देने की मांग की l

विदित रहें की आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार पर रविवार की देर शाम फोर लेन निर्माण कंपनी द्वारा पुल निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की मिट्टी के मलबे के नीचे दबकर स्पॉट पर ही बिम्वा मठिया निवासी सोनू कुमार पिता प्रभु यादव की मौत हो गई थी । घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी ड्राइवर की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular