Friday, April 19, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर: बड़हरा के पूर्व राजद विधायक सरोज यादव गिरफ्तार

भोजपुर: बड़हरा के पूर्व राजद विधायक सरोज यादव गिरफ्तार

Saroj Yadav Arrested: बड़हरा थाना के काजीचक से गिरफ्तार किये गये पूर्व राजद विधायक

अंगरक्षक के साथ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में पकड़े गये पूर्व विधायक

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी भोजपुर के बड़हरा के चर्चित पूर्व राजद विधायक सरोज यादव को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी पूर्व विधायक को अपने गार्ड से मारपीट और गाली-गलौज करने में काजीचक गांव से गिरफ्तार किया गया है। एसपी विनय तिवारी द्वारा पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले नवंबर माह में पूर्व विधायक के एक गार्ड द्वारा उन पर मारपीट और जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने की बड़हरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें एससी-एसटी एक्ट भी लगा था। उस मामले में ही पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया है।

Saroj Yadav Arrested:अग्रिम जमानत से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saroj Yadav Arrested 1
Saroj Yadav Arrested

बता दें कि पूर्व विधायक सरोज यादव अपने कारनामों को लेकर काफी चर्चित रहे हैं। उन पर पूर्व में एक थानेदार को धमकी देने और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता के साथ गाली-गलौज करने सहित पहले से कुछ मामले दर्ज हैं। पिछले साल भी बीच रोड पर एक आइटीबीपी जवान के साथ मारपीट को लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे।

पिछले साल ही एक बड़हरा इलाके एक युवक को धमकी देने का उनका ऑडियो भी वायरल हुआ था। उसे लेकर भी हाई वोल्टेज ड्रामा चला था। उस मामले में भी एससी-एसटी थाने में केस हुआ था। हालांकि अधिकतर मामलों में वह जमानत पर भी हैं। गार्ड के साथ मारपीट में भी पूर्व विधायक की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी दी गयी थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

छह माह में पांच जवानों ने पूर्व विधायक के साथ काम करने से किया इनकार

पूर्व विधायक सरोज यादव के व्यवहार उनके अंगरक्षक भी काफी परेशान रहते हैं। छह माह में पांच जवानों ने उनके साथ काम करने ने इनकार कर दिया है। सभी ने भोजपुर एसपी को आवेदन देकर पूर्व विधायक के पास गार्ड के रूप में नहीं भेजे जाने की गुहार लगाई है। एसपी द्वारा भी इसकी पुष्टि की गयी है।

उन्होंने बताया कि जवानों की ओर से दिये गये आवेदन में सभी ने पूर्व विधायक सरोज यादव पर गाली-गलौज और मारपीट करने के साथ गलत बात करने की भी शिकायत की गयी है। पूर्व विधायक के गलत व्यवहार के कारण अब कोई जवान उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है। बता दें कि पूर्व विधायक को अभी दो गार्ड मिले हैं। हालांकि पूर्व विधायक को एक गार्ड देने का ही प्रावधान है। लेकिन पूर्व विधायक के अनुरोध पर पटना मुख्यालय द्वारा एक एक्स्ट्रा गार्ड उपलब्ध कराया गया था। अब पुलिस उनका गार्ड क्लोज करने की तैयारी में है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!