Monday, September 16, 2024
No menu items!
HomeNewsदलित युवक को दी उठवा लेने की विधायक की धमकी, अनकट ऑडियो...

दलित युवक को दी उठवा लेने की विधायक की धमकी, अनकट ऑडियो वायरल

saroj yadav – बड़हरा के राजद विधायक पर लगाया जा आरोप

दलित युवक को बताया भाजपा का एजेंट, जूता से पीटने की भी कही बात

आरा। भोजपुर के बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव (saroj yadav) एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं। इस बार फोन पर एक दलित युवक को गाली व उठा लेने की धमकी दे विधायक चर्चा में आ गये हैं। इसका अनकट ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में विधायक को एक दलित युवक को जमकर गलियाते हुये सुना जा रहा है। विधायक युवक को अंधाधुंध भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। साथ ही घर से उठवा लेने और जूता से पीटने की बात कहते हुये भी सुना जा रहा है।

विकास का ब्योरा मांगने पर भड़के विधायक ने दलित को खूब दी गालियां

ऑडियो के अनुसार विधायक saroj yadav व्हाट्सएप पर विकास का ब्योरा मांगे जाने पर भड़के हुये हैं। कहा जाता है कि तुमको मेरा काम नहीं दिखता है। विकास का ब्योरा चाहिये। युवक व उसके एक सहयोगी को भाजपा का एजेंट बताते हुये विधायक द्वारा उनके सामने खड़ा होने और बात करने की औकात नहीं होने की बात भी कही जा रही है। विधायक का पावर दिखाने की धमकी भी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि तुमको को घर से उठवा लेने में देर नहीं लगेगा। विधायक द्वारा पहले बनिया कहते हुये गाली दी जा रही है। इस पर युवक द्वारा कहा जा रहा है कि बनिया नहीं पासवान है, तो विधायक saroj yadav और भी भड़क जाते हैं। हालाकि विधायक से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल सका। खबरे आपकी इस वायरल ऑडियो आवाज़ की पुष्टि हेतु विधायक से संपर्क नही हो पाने के कारण पुष्टि नही कर रहा है। बहरहाल ऑडियो चुनावी चर्चा में चर्चित एवं खूब वायरल हो रहा है। और एक बार फिर बड़हरा विधायक मोबाइल ऑडियो को लेकर चर्चा के केंद्र में है

नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित

पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है

राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा

एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार

साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular