Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर अनुमंडल के पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

जगदीशपुर अनुमंडल के पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

Jagdishpur News: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव के अनुशंसा पर जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने अनुमंडल के दस दारोगा, दो एएसआई, तीन जवान और पांच चौकीदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर अनुमंडल के दस दारोगा, दो एएसआई, तीन जवान और पांच चौकीदार को सम्मान
    • पर्व-त्योहार के दौरान बेहतर ड्यूटी करने वाले को एसपी की अनुशंसा पर मिला सम्मान

Jagdishpur News खबरे आपकी आरा: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव के अनुशंसा पर जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने अनुमंडल के दस दारोगा, दो एएसआई, तीन जवान और पांच चौकीदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इसमें जगदीशपुर थाना के कार्यरत दारोगा आशुतोष, पीएसआई सुधांशु कुमार और चौकीदार आजाद खां तो बिहिया थाना में कार्यरत दारोगा अनिल कुमार सिंह, वाहिद अली, चौकीदार सुरेन्द्र यादव, धनगाई थाना में कार्यरत दारोगा रविन्द्र राय, चौकीदार रविन्द्र कुमार सिंह को उनके बेहतर पुलिसिंग और थाना क्षेत्रों में बीते विभिन्न पवों पर शांतिपूर्ण समापन व सुव्यवस्थित विधि व्यवस्था कायम रखने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

डीएसपी ने बताया कि वर्ष 2023 में जगदीशपुर अनुमंडल में सम्मानित पदाधिकारी व जवान द्वारा थाना क्षेत्र सभी पर्व- त्योहार के दौरान लग्न निष्ठा व अपने कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निर्वहन से पर्व और जूलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस कार्य से आम लोगों के बीच पुलिस की प्रशंसा की गई। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि क्राइम कंट्रोल,आपसी समन्वय के साथ शांतिपूर्ण माहौल में विभिन्न आयोजन व समापन करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मौके पर जगदीशपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह, शाहपुर थानाअध्यक्ष प्रमोद कुमार , करनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार , तीयर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह और धनगाई थानाध्यक्ष नीतू प्रिया सहित कई थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular