Jawahar Tola Ara शहर स्थित आवासीय कॉलोनी के समीप घटी घटना
Jawahar Tola Ara आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला स्थित आवासीय कॉलोनी के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर का शीशा फोड़ने का विरोध करने पर सगे भाइयों को चाकू मार मार दी गई। इससे दोनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार घायलो में नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान निवासी राम सूरत यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार एवं हरेंद्र कुमार है।
Jawahar Tola Ara – knife stabbed brothers
घायलो का सदर अस्पताल आरा में कराया जा रहा इलाज
जख्मी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि उसके पिता राम सूरत यादव का ट्रैक्टर जवाहर टोला Jawahar Tola Ara स्थित आवासीय कॉलोनी में रोज लगता है। उसी बीच कुछ अज्ञात युवकों द्वारा ट्रैक्टर का शीशा फोड़ दिया गया। जिसे देख शक के आधार पर धर्मेन्द्र का उक्त युवक से तू-तू मैं-मैं हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद उक्त युवकों द्वारा दोनों भाइयों पर चाकू से वार कर दिया गया। जिससे दोनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया
डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन
Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने