crime control – हर सेक्टर में दो जवान रहेंगे तैनात, दिन और नाइट शिफ्ट में होगी ड्यूटी
आरा शहर सहित जिले में बढ़ रही अपराधिक वारदातों पर रोक लगाने को लेकर एसपी द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है। क्राइम कंट्रोल (crime control) करने को लेकर अब शहर और जिले में फुट पेट्रोलिंग शुरू की गयी है। इसके लिये सेक्टर वाइज जवानों और अफसरों की तैनाती की गयी है। हर सेक्टर में दो जवान तैनात रहेंगे, जो शिफ्ट वाइज रात और दिन में डयूटी करेंगे। वहीं हर तीन सेक्टर पर एक अफसर को तैनात किया गया है। एसपी हर किशोर राय द्वारा यह जानकारी दी गयी।
- पैदल पेट्रोलिंग के लिए 15 सेक्टर में बांटा गया आरा शहर
- तीन सेक्टर पर एक अफसरों की लगायी गयी ड्यूटी, करते रहेंगे मॉनिटरिंग
उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में चोरी जैसी घटनायें बढ़ जाती है। इस पर रोक लगाने को लेकर फुट पेट्रोलिंग शुरू की गयी है। इसके तहत आरा शहर को 15 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में दो-दो जवान तैनात किये गये हैं। हर तीन सेक्टर पर एक अफसर को भी लगाया गया है। ड्यूटी पर तैनात जवान अपने सेक्टर में शिफ्ट वाइज पेट्रोलिंग करते रहेंगे। पूरे 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है। इस दौरान जवान चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं की रोकथाम करेंगे। संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। एसपी के मुताबिक जगदीशपुर और पीरो अनुमंडल में मुख्यालय में भी अपराध पर नियंत्रण और फुट पेट्रोलिंग के लिए तीन-तीन सेक्टर बनाए गए हैं।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
भोजपुर में मुठभेड़ के दौरान अपराधी को लगी गोली
हर्ष फायरिंग पर एसपी के तेवर तल्ख, सभी थानों को जारी हुआ आदेश