वर्चुअल सम्मेलन को जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया संबोधित
कहा- जहां बंदूके गरजती थी आज वहां शांति व समृद्धि है
आरा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भोजपुर जिले के चार विधानसभा क्षेत्र, संदेश, बडहरा ,आरा एवं अगीआँव ( सु ) में वर्चुअल सम्मेलन आयोजित कर संवाद किया। वर्चुअल सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने जेपी आंदोलन से जुड़े संस्मरण को याद करने के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान,शराबबंदी और सरकार द्वारा किये गए विकासात्मक कार्यो की चर्चा की।
भोजपुर में कोरोना के पिछले 24 घंटे में आए जांच रिपोर्ट में मिले 50 पाॅजिटिव मरीज
श्री सिंह ने कहा की एक वो दौर था जब अगिआंव में बंदूकें गरजती थी, आज पूरी तरह शांति है।राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सरकार द्वारा राज्य के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो की व्यापक चर्चा किया। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा दलित महादलित समुदाय के लिए नीतीश कुमार सरकार द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा की गई।
एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी
समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह द्वारा समाज के वंचित और कमजोर तथा बुजुर्गों के लिए किए जा रहे कार्यो की चर्चा की। वही जनाब मो. यूनुस हकीम ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा की।
पूर्व सांसद मीना सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, भीम पटेल, शम्भु प्रसाद सोनी, देवकांत सिंह, सुधांशु सिंह, अवधेश कुमार पांडे, दुर्गा पटेल, जयशंकर कुशवाहा, विपिन विश्वास, धर्मेन्द्र यादव, हरेंद्र यादव सहित हजारों कार्यकर्ता इस वर्चुअल सम्मेलन से जुड़े रहे।
गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली