Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतजदयू का महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन और भीम चौपाल को लेकर...

जदयू का महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन और भीम चौपाल को लेकर हुई बैठक

Bhim Chaupal/Bihar/Ara: आरा के सभागार में भोजपुर जिला जदयू की बैठक प्रदेश नेतृत्व के आलोक में आयोजित होने वाले अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल एवं अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जदयू कार्यालय पटना के कर्पूरी सभागार में आयोजित होने वाले महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन की सफलता हेतु जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडल प्रभारी राजकिशोर प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल में 01 अप्रैल और जगदीशपुर एवं आरा अनुमंडल में 02 अप्रैल को आयोजित होनेवाले (Bhim Chaupal) भीम चौपाल एवं अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय द्वारा आयोजित होने वाले महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन के विषय में विस्तार से बताया।

जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम सफल एवं ऐतिहासिक होगा।साथ ही उन्होंने उपस्थित साथियों से पूरी शिद्दत से लग जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह यादव एवं पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने भी कार्यक्रम की सफलता हेतु पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी चौधरी मायावती मुख्य प्रवक्ता अंजनी सिंह,संगठन प्रभारी पप्पु चौबे, कार्यालय प्रभारी सह प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी,मनु राठौड़, जितेंद्र राम,महादलित जिलाध्यक्ष अवधेश राम,राजेन्द्र चंद्रवंशी,ललन नट, लालमुनि राम, फिरोजा खातून, शारदा देवी ने भी अपनी बातों को रखा।

कार्यक्रम में मुन्ना पांडेय, श्रीराम महतो, अनूप पटेल, अक्षय लाल चौधरी, सुधीर कुमार सिंह, विपिन विश्वास, धर्मेन्द्र यादव, अमरीश सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, मदन यादव, संजय चौधरी,अटल जी,नागेंद्र केशरी सहित सभी प्रखंडों के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular