Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में बंद घर से लाखों के जेवर की चोरी

आरा में बंद घर से लाखों के जेवर की चोरी

शहर के जगदेव नगर गणेशपुरी मोहल्ले की घटना

भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर चल रहा गेसिंग का धंधा, भोजपुर पुलिस का खुलासा
आरा शहर के जगदेवनगर के गणेशपुरी में चोरों ने एक बंद घर में हाथ साफ कर लिया। छत के रास्ते घर में घुसे चोर लाखों रुपये के जेवर ले उडे़। इस सिलसिले में गणेशपुरी निवासी नागेंद्र कुमार राय द्वारा नवादा थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

दूरगामी नीति से होगा बिहार के पलायन का इलाज-लेखक-दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर है (समाजिक विज्ञान विभाग)

उसमें कहा गया है कि वह 16 जून को परिवार के साथ पैतृक गांव सारंगपुर चले गये थे। इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। 23 जून की दोपहर जब वह वापस लौटे तो चोरी का अहसास हुआ। उनके अनुसार चोर छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये और अलमीरा तोड़ सोने की एक चेन, तीन अंगूठी व एक जीऊतिया लेकर भाग गये हैं। पुलिस चोरी की मामले की छानबीन कर रही है।

आरा में बंद घर से लाखों के जेवर की चोरी

एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular