Sunday, May 28, 2023
No menu items!
HomeNewsट्रेन में अटैची व मोबाइल चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

ट्रेन में अटैची व मोबाइल चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

आरा। जीआरपी ने ट्रेन में अटैची व मोबाइल सहित अन्य सामान चुराने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के सुभा टोला का रहने वाला सत्येंद्र यादव उर्फ बेला यादव है।

भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर चल रहा गेसिंग का धंधा, भोजपुर पुलिस का खुलासा

जीआरपी इंचार्ज शहनवाज खान ने बताया कि वह ट्रेन में शातिर चोर है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरा जीआरपी के एक मामले में वांटेड था। अन्य रेल थानों को भी उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है। ताकि किसी थाने में वांटेड हो, तो संबंधित पुलिस उसे रिमांड कर सके।

आरा में सुन्नी वक्फ बोर्ड पर दबंगों ने जमाया कब्जा, कार्रवाई नहीं होने पर भड़के एसपी

इधर, रेल पुलिस ने काफी मात्रा में शराब भी बरामद की है।जब्त शराब की वजन करीब 22 लीटर है। शराब एक पीठू बैग में रखी गयी थी। हालांकि धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सके।

एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular