Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर न्यूज: मतदाता जागरूकता अभियान में पुरस्कार जीतने का मौका

भोजपुर न्यूज: मतदाता जागरूकता अभियान में पुरस्कार जीतने का मौका

Jingle and reel competition: उप विकास आयुक्त ने कहा प्रत्येक वोट जरूरी है ये संदेश अपनी मातृभाषा में जिले के प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य।

Jingle and reel competition: उप विकास आयुक्त ने कहा प्रत्येक वोट जरूरी है ये संदेश अपनी मातृभाषा में जिले के प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य।

  • हाइलाइट :- Jingle and reel competition
    • 18 अप्रैल तक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे
    • प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा

आरा: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्वीप कोषांग भोजपुर के द्वारा जिंगल प्रतियोगिता और रील प्रतियोगिता का 19/4/24 को आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी पूरी तरह से निर्वाचन से जुड़ी गीत ही जिससे मतदाता जागरूकता के संदेश के हो साथ ही इसी विषय से जुड़ी रील बनायेगे।

Republic Day
Republic Day

मतदान का प्रतिशत बेहतर हो इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उप विकास आयुक्त भोजपुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ये है की लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो , इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । प्रत्येक वोट जरुरी है। ये हम सब जानते है इस लिए अपनी मातृ भाषा में इस जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए मतदाता को प्रेरित करे- हीना

स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी हीना ने कहा की इस जिंगल प्रतियोगिता और रील प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागी मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदाता को प्रेरित करे, साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और 1 जुलाई को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करे, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। उनके के द्वारा जिंगल और रील के माध्यम से संदेश जाए की हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए।

प्रतिभागी 18 अप्रैल तक अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे

मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें, एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा। 18 अप्रैल तक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे।

पढ़ें :- भोजपुर की ताजा खबर,Bhojpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular