Journalist Rajneesh Tripathi: भोजपुर के रंगमंच से जुड़े नामचीन कलाकार और दैनिक अखबार के ब्यूरो प्रमुख रजनीश त्रिपाठी का शनिवार की दोपहर असामायिक निधन हो गया। उन्होंने पीएमसीएच में अंतिम सांस ली।
- हाइलाइट : Journalist Rajneesh Tripathi
- मीडिया और रंगमंच के साथ-साथ सामाजिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति
आरा: भोजपुर के रंगमंच से जुड़े नामचीन कलाकार और दैनिक अखबार के ब्यूरो प्रमुख रजनीश त्रिपाठी का शनिवार की दोपहर असामायिक निधन हो गया। उन्होंने पीएमसीएच में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बिमारी से ग्रसित थे। वे करीब 55 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र छोड़ गये। वे मूल रुप से बड़हरा के रहने वाले थे। फिलवक्त वे आरा शहर के चरखंभा गली में सपरिवार रहते थे।
उनके निधन की खबर से मीडिया जगत एवं रंग कर्मियों में अशोक की लहर दौड़ गई है। रजनीश त्रिपाठी के निधन की खबर सुनते ही पत्रकार, रंगकर्मी सहित अन्य लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है और उनके परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही है।
शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार डॉ. भीम सिंह भवेश, डॉ. कृष्ण कुमार, दिलीप ओझा,रवि कुमार, मो। वसीम, राकेश कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, कंचन किशोर, सुशील सिंह, रजनीकांत मिश्रा उर्फ दीनानाथ मिश्रा, प्रशांत रंजन, सोनू सिंह, गौरव सिंह, राकेश बंटी, अमरेन्द्र, समीर अख्तर, शहाब तनवीर शब्बु, संतोष सिंह, सैय्यद मेराज, युगेश्वर प्रसाद हिरा, आशुतोष पाण्डेय, मो. नसीम, मनीष सिंह, पंकज सुधांशु, संजय श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, संभावना स्कूल के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह, रेडक्रॉस की सचिव विभा कुमारी, जदयू नेत्री मनोजा देवी, भाकपा माले नेता अमीत कुमार बंटी, समाजसेवी सरफराज अहमद, अखिलानंद ओझा, पवन श्रीवास्तव, अभय विश्वास भट्ट, अमरेन्द्र चौबे, मनोज पाण्डेय, रंगकर्मी अशोक मानव, हर्ष जैन, अनील कुमार उर्फ दिपू तिवारी, अनील सिंह, रविन्द्र भारती, श्रीधर शर्मा, सरोज सुमन, डब्लू कुमार, रौशन कुमार, संजय पाल सहित अन्य थे।