Juhu Beach of Bhojpur : नये साल के जश्न को लेकर भोजपुर जिले के विभिन्न प्राकृतिक और दर्शनीय स्थल तैयार हैं। ऐसे कई पिकनिक स्पॉट पर धमाल मचेगा। बड़ी संख्या में यहां लोगों का जुटान होगा।
- हाइलाइट : Juhu Beach of Bhojpur
- कोईलवर में सोन का तट है भोजपुर का जुहू बीच
- वीर कुंवर सिंह पार्क में नये साल में जुटती है लोगों की भीड़
- रेस्टोरेंट व रिजॉर्ट में भी नये साल के जश्न की है पूरी तैयारी
Juhu Beach of Bhojpur आरा: नये साल के जश्न को लेकर जिले के विभिन्न प्राकृतिक और दर्शनीय स्थल तैयार हैं। ऐसे कई पिकनिक स्पॉट पर धमाल मचेगा। बड़ी संख्या में यहां लोगों का जुटान होगा। कोईलवर के सोन नदी तट सहित अन्य प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर इस बार मेले सा नजारा होगा। लोग अपने जश्न से ठंड को मात देने की तैयारी में हैं। परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पहुंचकर नववर्ष के स्वागत की गवाही देंगे। नववर्ष 2025 के पहले दिन सुरक्षा के तमाम उपाय प्रशासन और पुलिस की ओर से किए गए हैं।
मालूम हो कि नववर्ष पर शहर से लेकर गांव तक के लोगों ने प्लानिंग शुरू कर दी है। आरा शहर में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में नए साल में लोगों की भीड़ जुटती है। यहां भी खास तैयारी की गई है। वहीं दूसरी ओर कोईलवर सोन तट पर सबसे ज्यादा लोगों का लगा जमावड़ा लगा रहता है।
आरा में वीर कुंवर सिंह पार्क और कोईलवर सोन तट पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा लोग मझौवां हवाई अड्डा, बहियारा हाता, बिंदगांवा संगम, मौजमपुर प्लांट, बखोरापुर सहित कई जगहों पर छुट्टी का जश्न मनाने जाते हैं। पिकनिक स्पॉट नव वर्ष की तैयारी के लिए सज-धज के तैयार हो चुके हैं। शहर के प्रमुख पिकनिक स्थलों की सफाई व सुरक्षा पर इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कोईलवर में सोन का तट है भोजपुर का जुहू बीच: कोईलवर में सोन नदी के तट को मुंबई के जुहू बीच के नाम से भी जाना जाता है। यहां भोजपुर के अलावा पटना से भी बड़ी संख्या में लोग हर साल पिकनिक मनाने आते हैं। पिकनिक के अलावा लोग बोटिंग व बालू पर धूप सेंकने का मजा भी उठाते हैं।
मालूम हो कि कोईलवर का सोन नदी तट मुंबई के जुहू चौपाटी जैसा दिखता है। शायद इसी नजारों को देखने और चौपाटी पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। आम से ख़ास लोगों का पसंदीदा जगह कोईलवर माना जाता है। इसके अलावा महुली व मौजमपुर सहित अन्य गंगा घाट, कलेक्ट्रेट तालाब व जगदीशपुर किला मैदान में भी काफी भीड़ जुटती है।
शराब पीने वालों पर कड़ी नजर: पुलिस नए साल में शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। नये साल पर गीत-संगीत और जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है। कई लोगों ने अलग-अलग जगहों पर जाने का कार्यक्रम बनाया है, तो कई लोग शहर में ही नववर्ष का जश्न मनाएंगे। ऐसे में शराब पीने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
पार्क में परिवार के साथ करेंगे मस्ती: आरा शहर के बीच में स्थित इकलौते वीर कुंवर सिंह पार्क में सालों भर लोगों की भीड़ जुटती है। नववर्ष पर पार्क में मेला सा नजारा देखने को मिलता है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पार्क में अपने बच्चों व परिवार के साथ पहुंचते हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेशन करते हैं। पार्क के पास बच्चों के खिलौने व अन्य सामानों की अस्थायी दुकानें लग जाती हैं। सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होने से लोगों को मस्ती में खलल पैदा नहीं होती है।
हवाई अड्डा युवाओं का पसंदीदा स्पॉट : नये साल पर पिकनिक के लिए शहर का हवाई अड्डा भी युवाओं का पसंदीदा स्पॉट है। नये साल पर यहां बड़ी संख्या में युवा सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं। पिकनिक मनाने के लिए कुछ लोग घर से खाना बनाकर ले जाते हैं। यहां लोग बैठकर खाते हैं, जबकि हवाई अड्डा पर ही कई लोग खाना बनाते हैं।
गिफ्ट की दुकानें सजीं : नये साल में कुछ वर्षों से गिफ्ट, चाकलेट, डायरी, कलम व मिठाई देने का प्रचलन शुरू हो गया है। इसे ले दुकानें भी सज गई हैं। दुकानों में नये साल की डायरी, कैलेंडर व पेन सेट लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। इस बार कई डिजाइनर डायरियां दुकानों में पहुंची हैं। इसके साथ ही चाकलेट व मिठाई के दुकानदार भी अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दिए हैं।
रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट में की गई है खास तैयारी: नव वर्ष की तैयारी में घर-परिवार, मोहल्ला से लेकर रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट में की गई है। रेस्टोरेंट को खास तौर पर रंगीन बल्ब से सजाया गया है। नव वर्ष की पार्टी को ले रेस्टोरेंट में खास तरह के व्यंजन बनाया जा रहा है। शहर के अधिकतर रेस्टोरेंट में पार्टी की तैयारी हो रही है। रिसॉर्ट में पार्टी के लिए पैकेज भी तैयार किया गया है, जहां परिवार संग लोग जश्न मनायेंगे। इसके साथ ही शहर के कई जगहों पर पार्टी होगी।
डीजे पर धमाल की भी तैयारी: मोहल्ले के युवक नववर्ष का स्वागत डीजे के धुन पर करेंगे। अलग-अलग ढंग से की तैयारी नये साल के स्वागत की सभी ने अपने-अपने ढंग से प्लानिंग की है। कोई घर में पूजा-पाठ, तो कुछ मंदिर में माथा टेक नये साल की शुरुआत करने वाले हैं। कुछ अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी जिले के प्रसिद्ध मंदिरों व पिकनिक स्पॉट पर भीड़ उमड़ेगी।
मंदिरों में उमड़ेगी भीड़ : शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां श्रद्धालु भक्तों के दर्शन को लेकर तैयारी की गई है। वहीं बड़हरा के बखोरापुर काली मंदिर में भी मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी की है। बिहिया के महथिन माई मंदिर में भी हजारों भक्त जुटते हैं। शाहपुर के प्राचीन कुंडवा शिव मंदिर में भी भीड़ लगी रहती है । यहां भी खास तौर पर तैयारी की गई है। वहीं आरा शहर के रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर में भी श्रद्धालु भक्तों के लिए तैयारी हुई है।
चंद घंटों का मेहमान रह गया है 2024: वर्ष 2024 अब महज चंद घंटों का मेहमान रह गया है। बुधवार की रात 12 बजते ही हम 2025 में प्रवेश कर जायेंगे। इसके साथ ही जश्न का दौर शुरू हो जायेगा। सभी रात 12 बजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उमंग व जोश के साथ नये साल के स्वागत की तैयारी की जा रही है।
भोजपुर जिले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल:-
वीर कुंवर सिंह किला: जगदीशपुर में 1857 के वीर योद्धा का घर था। उनका किला आज भी हमें उस मिट्टी के महान सपूत की याद दिलाने के लिए खड़ा है, जिन्होंने आजादी के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी।
आरा के महाराजा कॉलेज स्थित सुरंग : आरा के महाराजा कॉलेज परिसर में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है। वहां एक सुरंग का प्रवेश द्वार है जिसके बारे में माना जाता है कि यह कुंवर सिंह के जगदीशपुर किले से जुड़ा हुआ है।
शिवपुर घाट : शाहपुर प्रखंड बहोरनपुर के टोला के समीप बना वीर कुंवर सिंह स्मारक, यहा गंगा नदी का शिवपुर घाट पर जहां पर अपना हाथ काट गंगा को अर्पित कर दिया था कुंवर सिंह ने ..
आरा का शाही मस्जिद: शाहजहां ने 1623 ई. में यह पाँच गुम्बद वाली मस्जिद बनवाई, जो भारत में अपनी तरह की दूसरी मस्जिद थी। यह अरण्य देवी मंदिर के करीब है।
कर्बला, मौलाबाग की मस्जिद : यह मस्जिद 1817 में औरंगजेब की सहायता से बनाई गई थी। यह आरा के मौला बाग मुहल्ला में स्थित है।
भोजपुर जिले के विभिन्न ऐतिहासिक दर्शनीय मंदिर:-
आरा के अरण्य देवी मंदिर : यह अरण्य देवी (वन देवी) का प्रसिद्ध मंदिर है। उन्हें आरा शहर की दिव्य देवी कहा जाता है। यह मंदिर सदियों पुराना है।
शाहपुर के प्राचीन कुंडवा शिव मंदिर : यह मंदिर द्वापर काल के पूर्व समय का माना जाता है, राजा वाणासुर से जुड़ी कहानी, हवन कुंड से निकले शिवलिंग की लोककथा प्रचलित है।
तरारी सूर्य मंदिर :तरारी प्रखंड के देव गांव में सूर्य देव के साथ-साथ कई अन्य देवी-देवताओं की भी प्रतिमा है। ये मूर्तियां 14वीं शताब्दी या उससे पहले की मानी जाती हैं।
चतुर्भुज नारायण मंदिर: पीरो ब्लॉक के चतुर्वुज गांव में बहुत पुरानी लक्ष्मी-नारायण की मूर्ति एवं भवानी मंदिर, 13वीं सदी की मूर्ति मानी जाती है।
जगदंबा मंदिर :चरपोखरी ब्लॉक के मुकुंदपुर गांव में स्थित मंदिर में देवी जगदंबा की मूर्ति काफी पुरानी मानी जाती है।
पार्श्वनाथ मंदिर : मसाढ़ गांव एक शताब्दी पुराने जैन मंदिर का घर है
महामाया मंदिर : यह मंदिर सहार प्रखंड के एकवारी गांव में स्थित है। इसका निर्माण मुगल काल का माना जाता है।