Jyoti of Dilmanpur: शाहपुर प्रखंड के दियारांचल क्षेत्र की बेटी ज्योति ने हासिल किया एमबीबीएस की डिग्री
- ड़ा. ज्योति के पिता धनंजय पांडे छोटे से कारोबार से जुड़े है
- बिटिया ने डाक्टर बनकर पिता के सपने को किया पूरा
Bihar/Ara/Shahpur: शाहपुर के दियारांचल क्षेत्र की बेटी ज्योति (Jyoti of Dilmanpur) ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर डाक्टर बन चुकी है। ज्योति कुमारी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कालेज से एमबीबीएस की डिग्री (MBBS degree)हासिल की। ज्योति ने डाक्टर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया और बेटियों के लिए मिशाल पेश किया है।
डा.ज्योति कुमारी शाहपुर प्रखंड के दिलमनपुर गांव की रहने वाली हैं। माता मंजू देवी कुशल गृहणी व पिता धनंजय पांडे का जीवन काफी काफी संघर्षमय रहा है, जो कारनामेपुर बाजार पर छोटा-मोटा कारोबार कर बिटिया को डाक्टर बना कर अपने सपने को साकार किया।
बिटिया ने भी डाक्टर बनकर पिता के सपने को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम किया। डा. ज्योति कुमारी आगे स्त्री रोग विशेषज्ञ बनकर देश व समाज की चिकित्सकीय सेवा करना चाहती हैं। डा. ज्योति कुमारी की छोटी बहन चांदनी कुमारी व भाई अभिषेक पांडे भी एमबीबीएस मेडिकल के छात्र हैं।