Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsजगदीशपुर एसडीपीओ ने एफएसएल टीम के साथ करनामेपुर घटनास्थल का लिया जायजा

जगदीशपुर एसडीपीओ ने एफएसएल टीम के साथ करनामेपुर घटनास्थल का लिया जायजा

एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी संवेदनशील है और लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे।

Crime scene – Karnamepur: एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी संवेदनशील है और लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे।

  • हाइलाइट : Crime scene – Karnamepur
    • हत्या के मामले में स्पेशल टीम के साथ एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा
    • जगदीशपुर एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों से की पूछताछ

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत करनामेंपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर बाजार पर बीती शाम हुए गोलीबारी से हत्या के मामले में एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह एवं स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया। सीडीपीओ द्वारा टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। ताकि साक्ष्य के रूप में कुछ मिल सके। लेकिन घटनास्थल से पहले ही एक 6.75 बोर का खोखा बरामद किया जा चुका था।

Republic Day
Republic Day

वही स्पेशल टीम द्वारा साक्ष्य के तौर पर कुछ सामानों का अवलोकन किया गया। साथ ही आसपास के दुकानदारों से हत्या के सिलसिले में पूछताछ कर जानकारियां हासिल की गई। वहीं एसडीपीओ द्वारा मृतक राज सिंह के घर जाकर परिजनों से पूछताछ कर कई तरह की जानकारियां ली गई। परिजनों द्वारा हत्या को लेकर पूर्व में गए घटनाओं का जिक्र करते हुए कई बातें बताई गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
एसडीपीओ द्वारा मृतक राज सिंह के घर जाकर परिजनों से पूछताछ कर कई तरह की जानकारियां ली गई।

इधर, थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा ईश्वरपुरा गांव निवासी नरेंद्र सिंह ने हत्या के मामले में बक्सर जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र के महुआर गांव निवासी संकेत सिंह सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है और लगातार छापेमारी हो रही हैं।

एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी संवेदनशील है और लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे।

विदित हो कि शनिवार की शाम करनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी राज सिंह अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन किमी कुमारी के शादी समारोह में बिहिया जा रहा था। इसी बीच करनामेपुर स्टैंड पर घात लगाकर बैठे हथियारबंद आरोपियों ने राज सिंह को गोली मार दी। जिसकी मौत इलाज के लिए आरा ले जाने के क्रम में हो गई थी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular